लॉगिन

हीरो ने लॉन्च की भारत की पहली BS6 बाइक स्प्लैंडर अईस्मार्ट, कीमत Rs. 64,900

नई स्प्लैंडर का नया BS6 मानकों वाला 110cc इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आता है जो 9 bhp पावर और 9.89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 7, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटाकॉर्प ने भारत की पहली BS6 मानकों वाली मोटरसाइकल नई हीरो स्प्लैंडर आईस्मार्ट लॉन्च कर दी है जो फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक वाली बाइक है. इसका मतलब ये है कि नई स्प्लैंडर आईस्मार्ट 1 अप्रैल 2020 से लागू किए जाने वाले BS6 नियमों पर खरी उतरेगी. हीरो ने नई स्प्लैंडर आईस्मार्ट FI की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 64 हज़ार 900 रुपए रखी है. नई स्प्लैंडर का नया BS6 मानकों वाला 110cc इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आता है जो 9 bhp पावर और 9.89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    6edruo3k110cc इंजन 9 bhp पावर और 9.89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है

    हीरो स्प्लैंडर आईस्मार्ट FI में आई3एस सिस्टम नामक आईडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी दी गई है. नई स्प्लैंडर आईस्मार्ट FI तीन कलर्स - टैक्नो ब्ल्यू और ब्लैक, स्पोर्ट्स रैड और ब्लैक और फोर्स सिल्वर और हेवी ग्रे शामिल हैं, इसके अलावा ये बाइक दो वेरिएंट्स - सेल्फ ड्रम कास्ट और सेल्फ डिस्क कास्ट में उपलब्ध है. बाइक के प्रोरूप और आकार में भी कई बदलाव हुए हैं जिससे इसका टॉर्क 10% बढ़ा है और अगला सस्पेंशन 15mm बढ़ाया गया है.

    ये भी पढ़ें : हीरो डैश इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 62,000

    हीरो मोटोकॉर्प ने नई BS6 स्प्लैंडर आईस्मार्ट FI में डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो पहले के मुकाबले काफी कठोर बताई गई है. बाइक का व्हीलबेस भी 36mm बढ़ाया गया है, इसके अलावा बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है जो सभी प्रकार की सड़कों के लिए बहुत बेहतर माना जाता है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली की डीलरशिप पर कंपनी ये मोटरसाइकल उपलब्ध कराने वाली है और कुछ हफ्तों बाद ये देशभर की हीरो डीलरशिप पर उपलब्ध कराई जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें