लॉगिन

हीरो की ये 4 बाइक्स अब भारत में नहीं खरीद पाएंगे आप, कंपनी ने बंद किया उत्पादन

हीरो ने अबतक अपनी वेबसाइट पर कई 200cc मॉडल्स भी नहीं चढ़ाए हैं जिनमें एक्सट्रीम 200टी, एक्सट्रीम 200आर और एक्सट्रीम 200एस शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वेबसाइट से चार मॉडल हटा दिए हैं जिन्हें अब भारत में कंपनी नहीं बेचेगी. इनमें ग्लैमर, पैशन प्रो, माइस्ट्रो 110 और डुएट स्कूटर्स शामिल हैं. इन मॉडल्स का उत्पादन हीरो ने बंद कर दिया है और इन्हें बीएस6 मानकों में पेश नहीं किया गया है. इसके अलावा हीरो ने अबतक अपनी वेबसाइट पर कई 200cc मॉडल्स भी नहीं चढ़ाए हैं जिनमें एक्सट्रीम 200टी, एक्सट्रीम 200आर और एक्सट्रीम 200एस शामिल हैं. कंपनी ने ग्लैमर एफआई, पैशन प्रो आई3एस, स्प्लैंडर प्रो आई3एस को अपग्रेड करके बाज़ार में उतारा है जिनके नाम अब ग्लैमर बीएस6, पैशन प्रो बीएस6 और स्प्लैंडर प्रो बीएस6 रखे गए हैं. हीरो ने माइस्ट्रो 110 और डुएट 110 को नई माइस्ट्रो 125 से बदल दिया है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

    ga74n91g
    ga74n91gफिलहाल के लिए एक्सट्रीम 200टी, एक्सट्रीम 200आर और एक्सट्रीम 200एस को बीएस6 इंजन में पेश नहीं किया है

    फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर जो सबसे दमदार मॉडल लिस्ट किया गया है वो एक्सपल्स 200 है. इस बाइक ने कंपनी के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है और ये पहली मोटरसाइकल है जिसे बीएस6 इंजन के साथ पेश किया गया है. जैसा कि हमने पहले बताया कि कंपनी ने फिलहाल के लिए एक्सट्रीम 200टी, एक्सट्रीम 200आर और एक्सट्रीम 200एस को बीएस6 इंजन में पेश नहीं किया है, इनमें से एक्सट्रीम 200आर ने बेहतर प्रदर्शन किया है वहीं एक्सट्रीम 200टी और एक्सट्रीम 200एस बाज़ार में उतनी छाप नहीं छोड़ सकी हैं. ऐसे में कंपनी सिर्फ चुनिंदा 200cc मोटरसाइकल ही बाज़ार में पेश कर सकती हैं जिनमें से एक्सपल्स 200 पहले ही वेबसाइट पर पेश कर दी गई है.

    9kf6mnggहीरो ने एक्सट्रीम 160आर को वेसाइट पर लिस्ट कर दिया है

    हीरो मोटोकॉर्प प्रिमियम सवारी मोटरसाइकल सैगमेंट में वापसी कर चुकी है जिसकी शुरुआत 160cc मोटरसाइकल हीरो एक्सट्रीम 160आर से होती है. इस बार ये बिल्कुल नई मोटरसाइकल के रूप में पेश की गई है. हीरो ने एक्सट्रीम 160आर को वेसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसे अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिलहाल कंपनी ने इसका लॉन्च रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि हीरो ने ग्लोबल लेवल पर इस महामारी के चलते उत्पादन रोक दिया है और यही वजह है कि मार्च 2020 में कंपनी के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा काफी निराशाजनक रहा है.

    ये भी पढ़ें : बजाज ऑटो ने डिस्कवर 110 और 125 को बाज़ार में बंद किया

    कंपनी ने घरेलू और निर्यात को मिलाकर इस माह कुल बिक्री में 42प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. निर्माता कंपनी ने मार्च 2020 में 3,34,647 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 5,81,279 यूनिट था. घरेलू व्यापार की बात करें तो कंपनी ने इस महीने कुल 3,16,685 यूनिट वाहन बेचे जो मार्च 2019 में 5,53,302 यूनिट था और ये बिक्री में 42.7प्रतिशत की कमी को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर मार्च 2020 में हीरो ने 17,962 यूनिट टू-व्हीलर निर्यात की हैं जो पिछले साल इसी महीने 27,977 यूनिट बिके थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें