carandbike logo

हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक 2.0 हुई लॉन्च, कीमत रु. 82,911

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Splendor+ Xtec 2.0 Launched At Rs 82,911
अपडेटेड 2.0 वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड Xtec से रु.3,000 ज्यादा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2024

हाइलाइट्स

  • स्प्लेंडर+एक्सटेक 2.0 कम्यूटर मोटरसाइकिल के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है
  • एक डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलती है
  • इसमें एक एलईडी हेडलाइट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है

कम्यूटर मोटरसाइकिल बाजार के राजा, हीरो स्प्लेंडर ने लगातार निर्माण के 30 साल पूरे कर लिए हैं और उसी के अनुरूप हीरो मोटोकॉर्प ने नई पीढ़ी की स्प्लेंडर + एक्सटेक 2.0 लॉन्च की है. किफायती 100cc कम्यूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत रु.82,911 (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो स्टैंडर्ड Xtec वेरिएंट से रु.3000 ज्यादा है.

 

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में शुरू किया नया प्लांट, हर वर्ष 75,000 वाहन बनाने की क्षमता

 

एक्सटेक 2.0 वैरिएंट के लिए हीरो ने स्प्लेंडर+ को एलईडी हेडलैंप और बदले हुए ग्राफिक्स के साथ पेश किया है. इसके अलावा, यह मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड के नए डुअल-टोन रंगों में आती है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल की बॉडीलाइन और उपयोगितावादी कैरेक्टर मजबूत निर्माण, सामान लगाने के लिए साइड हुक और छोटे टेल रैक के साथ समान रहते हैं.

 

स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 को ताकत देने के लिए वही आजमाया हुआ और परखा हुआ 100cc एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.09 bhp की अधिकतम ताकत और 8.05 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है जो 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक भार ले जाने में सक्षम और सभी प्रकार के भारतीय सड़क इलाकों में दिन-प्रतिदिन के आवागमन के उपयोग के बावजूद, स्प्लेंडर अभी भी 73 किमी प्रति लीटर का दावा किया गया माइलेज देने में सक्षम है.

 

स्प्लेंडर+ एक्सटेक 2.0 में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन और अन्य के लिए ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. अन्या चीज़ों के लिए, मोटरसाइकिल एक टेलीस्कोपिक फोर्क और सस्पेंशन के लिए डुअल शॉक ऑब्जर्बर और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं.

 

अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 100cc कम्यूटर सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर+Xtec 2.0 का मुकाबला होंडा शाइन 100 (रु.64,900) और बजाज प्लैटिना 100 (रु.67,808) से है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल