लॉगिन

हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में शुरू किया नया प्लांट, हर वर्ष 75,000 वाहन बनाने की क्षमता

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्थानीय साझेदार सीजी मोटर्स के साथ नेपाल में एक नए असेंबली प्लांट का उद्घाटन किया. नए प्लांट की वार्षिक क्षमता 75,000 वाहन की होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 22, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प 2014 से नेपाल में मौजूद है और अब कंपनी ने देश में अपने कार्यकाल को तेजी से बढ़ाने के उद्देश्य से नवलपरासी में अपने नए असेंबली प्लांट का उद्घाटन किया है. नए प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 75,000 वाहनों की होगी और यह क्षेत्र में नए निवेश लाने और रोजगार के अवसर पैदा करने का काम करेगा. इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प ने सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी की है, जो नेपाल में कंपनी का अधिकृत डिलेवरी पार्टनर है और देश में बिक्री और सर्विस नेटवर्क के विस्तार पर भी काम करेगा.

    Hero Xoom 110 Cornering 3

     नई असेंबली प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 75,000 वाहनों की होगी

     

    सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, संजय भान, मुख्य व्यवसाय अधिकारी - ग्लोबल बिजनेस यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “अपनी इनोवेश और तकनीक के साथ हीरो मोटोकॉर्प दुनिया भर में अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय वाहन और अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सीजी मोटर्स और नेपाल के लिए एक रोमांचक विकास है. अत्याधुनिक असेंबली लाइन यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे शानदार मॉडल अब नेपाल में बनेंगे और देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. बिक्री और सर्विस नेटवर्क का तेजी से विस्तार हमें अपने विश्व स्तरीय मॉडलों और सर्विस के साथ बाजार में पैठ बनाने में सक्षम बनाएगा. हमारे साझेदार सीजी मोटर्स के साथ नेपाल में हमारा नया ध्यान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है."

    Hero Splendor Plus 2022 09 16 T08 37 42 418 Z

    हीरो मोटोकॉर्प ने सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी की है, जो नेपाल में कंपनी का अधिकृत डिलेवरी पार्टनर है 

     

    हीरो मोटोकॉर्प अपने चार सबसे लोकप्रिय मॉडल - एक्सपल्स 200 4V, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल और ज़ूम 110 स्कूटर को नेपाल में नए प्लांट में असेंबल करेगा. सीजी मोटर्स ने काठमांडू में फ्लैगशिप शोरूम खोला है और अगले तीन महीनों के भीतर 100 से अधिक बिक्री और सर्विस आउटलेट खोलने का लक्ष्य है.

     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें