carandbike logo

होंडा CB300R को खराब हेडलाइट के कारण वापस बुलाया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda CB300R Recalled Over Faulty Headligh
प्रभावित मोटरसाइकिल 2018 और 2020 के बीच बनाई गई थीं और उनमें हेडलाइट विफलता का खतरा हो सकता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2025

हाइलाइट्स

  • रिकॉल 2018 और 2020 के बीच बनी मोटरसाइकि को प्रभावित करता है
  • प्रभावित बाइक्स में दोषपूर्ण हेडलाइट हो सकती है
  • निःशुल्क निरीक्षण और सुधार किया जाएगा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2018 और 2020 के बीच बनी CB300R के लिए स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है. यह रिकॉल मोटरसाइकिल की हेडलाइट में किसी समस्या की जांच और सुधार के लिए है, जिसके कारण यह काम करना बंद कर सकती है. होंडा का कहना है कि प्रभावित मोटरसाइकिलों में हेडलाइट यूनिट का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) और कोर वायरिंग थकान से संबंधित विफलता के कारण हो सकती है, जिससे हेडलैम्प झिलमिला सकता है या पूरी तरह से बंद हो सकता है. कंपनी ने रिकॉल से प्रभावित मोटरसाइकिलों की संख्या का खुलासा नहीं किया

 

यह भी पढ़ें: होंडा PCX160 डिजाइन का भारत में दर्ज कराया गया

 

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "कंपनी ने मोटरसाइकिल की हेडलाइट की आंतरिक पीसीबी संरचना में एक समस्या की पहचान की है. कोर वायर टर्मिनलों की जड़ में थकान के कारण टूट सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हेडलाइट टिमटिमा सकती है या बंद हो सकती है."

 

Honda CB 300 R 1

 

होंडा का कहना है कि वह सभी प्रभावित ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी मोटरसाइकिलों का निरीक्षण करेगी तथा बदलाव निःशुल्क किया जाएगा.

 

कंपनी ने यह भी कहा कि ग्राहक होंडा बिग विंग वेबसाइट पर मॉडल के VIN नंबर का उपयोग करके यह भी जांच सकते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल से प्रभावित है या नहीं. इसके अलावा, इसने कहा कि प्रभावित ग्राहकों को प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए कंपनी की डीलरशिप पर पहले से ही सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर लेना चाहिए.

 

CB300R फिलहाल भारत में एक ही वेरिएंट में दो रंग विकल्पों - पीयर स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बाइक में 286 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 30.7 बीएचपी और 27.5 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. इसकी कीमत रु.2.40 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और इसे होंडा की प्रीमियम बिग विंग डीलरशिप चेन के ज़रिए बेचा जाता है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल