carandbike logo

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें रु.15.51 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Elevate Black Edition Launched; Prices Start At Rs 15.51 Lakh
होंडा ने ब्लैक एडिशन की शुरुआत के साथ अपनी एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2025

हाइलाइट्स

  • होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च
  • यह सबसे महंगे ZX वैरिएंट पर आधारित है
  • सिग्नेचर ब्लैक एडिशन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट का 'ब्लैक एडिशन' लॉन्च किया है. यह स्पेशल वैरिएंट दो अवतारों में उपलब्ध है, ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन। दोनों एसयूवी के सबसे महंगे ZX ट्रिम पर आधारित हैं और इन्हें मैनुअल और लगातार वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनकी कीमतें रु.15.51 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. 2024 में त्योहारी सीज़न के दौरान पेश किए गए एपेक्स वैरिएंट के बाद, यह एलिवेट का दूसरा खास वैरिएंट है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन जल्द होगा लॉन्च

Honda Elevate Black Edition

ब्लैक एडिशन में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल बाहरी फिनिश है, जिसमें कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स ऐसे हैं, जो इस वैरिएंट के खास हैं. स्टैंडर्ड ब्लैक एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील और टेलगेट पर 'ब्लैक एडिशन' बैज दिया गया है. अन्य बाहरी एलिमेंट्स, जैसे ऊपरी ग्रिल, सामने और पीछे की स्किड गार्निश, छत की रेलिंग और दरवाज़े की सजावट, सिल्वर हाइलाइट्स से सुसज्जित हैं. कैबिन को ब्लैक लैदर की सीटों से सजाया गया है, जिसमें ब्लैक स्टिचिंग है, जो ब्लैक डोर पैनल, आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट पैनल से पूरित है.

Honda Elevate Black Edition 1

मानक ब्लैक एडिशन के मुकाबले, सिग्नेचर ब्लैक एडिशन एक सहायक पैकेज के साथ इस पर आधारित है. इसमें अलॉय व्हील, ऊपरी ग्रिल, स्किड गार्निश, रूफ रेल्स और डोर गार्निश के लिए ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट शामिल है. इसके अतिरिक्त, फ्रंट फेंडर पर एक सिग्नेचर एडिशन बैज लगाया गया है. मानक पेशकश की तुलना में प्राथमिक संयोजन के रूप में सात रंग विकल्पों के साथ कैबिन में एंबियंट लाइटिंग है.

Honda Elevate Black Edition 2

ब्लैक एडिशन की बुकिंग अब पूरे भारत में होंडा डीलरशिप पर खुली है. सीवीटी वैरिएंट की डिलेवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट फरवरी 2025 से उपलब्ध होंगे.

 

बोनट के नीचे एलिवेट ब्लैक एडिशन अपने मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखता है, जो 120 बीएचपी की ताकत और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल