carandbike logo

संभावित इंजन में खराबी के चलते होंडा ने गोल्ड विंग टूर के लिए भारत में रिकॉल जारी किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Gold Wing Tour Recalled In India To Address Potential Powertrain Fault
पूरे भारत में होंडा बिगविंग डीलरशिप ग्राहकों के लिए मुफ्त में रिप्लेसमेंट करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2024

हाइलाइट्स

  • होंडा गोल्ड विंग टूर को भारत में वापस बुलाया गया
  • प्रभावित मोटरसाइकिलों का निर्माण 2018-2021 में किया गया था
  • प्राथमिक ड्राइव गियर में दोषपूर्ण फास्टनिंग बोल्ट का संभावित उपयोग

होंडा की प्रीमियम टूरिंग मोटरसाइकिल, गोल्ड विंग टूर को एक संभावित समस्या के कारण भारत में वापस बुला लिया गया है, जिससे इंजन ठप हो सकता है. यह रिकॉल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में की गई समान कार्रवाइयों के अनुसार ही है और मार्च 2018 और मई 2021 के बीच बने खास मॉडलों को प्रभावित करता है. यह समस्या खास इंजनों में उपयोग किए जाने वाले प्राथमिक ड्राइव गियर बांधने वासे बोल्ट में संभावित खामी से पैदा होता है. कुछ परिस्थितियों में, यह बोल्ट विफल हो सकता है, जिससे इंजन में खराबी आ सकती है और इंजन अप्रत्याशित रूप से बंद हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा 27 नवंबर को भारत में पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर करेगी लॉन्च, क्या आ रहा ई-एक्टिवा?

 

इसे संबोधित करने के लिए, होंडा ने निवारक उपाय के रूप में प्रभावित बोल्ट को बदलने के लिए रिकॉल शुरू किया है. दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह से भारत भर में होंडा बिगविंग डीलरशिप ग्राहकों के लिए मुफ्त में रिप्लेसमेंट करेगी, भले ही मोटरसाइकिल अभी भी वारंटी के अंतर्गत हो या न हो.

2023 Honda Gold Wing Tour

प्रभावित मोटरसाइकिलों का निर्माण मार्च 2018 और मई 2021 के बीच किया गया था

 

होंडा बिगविंग डीलरों ने मालिकों को रिकॉल के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है, जिससे उन्हें टैस्टिंग का समय निर्धारित करने का विकल्प मिल रहा है. वैकल्पिक रूप से, मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां वे अपनी मोटरसाइकिल के विशिष्ट वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) दर्ज करके यह जांच कर सकते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल अभियान में शामिल है या नहीं.

 

होंडा गोल्ड विंग टूर का नया एडिशन पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी कीमत रु.39.69 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) है. मोटरसाइकिल 1833 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 24-वाल्व फ्लैट-सिक्स इंजन के साथ आती है जो 125 बीएचपी की ताकत और 170 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ जोड़ा गया है. गोल्ड विंग टूर में सुरक्षा किट के तहत एक एयरबैग सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल