होंडा की इस नई मोटरसाइकिल का रॉयल एनफील्ड से मुकाबला, 30 सितंबर को लॉन्च
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 30 सितंबर 2020 को भारत में नई प्रिमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. अब इंटरनेट पर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है कि ये मोटरसाइकिल कैसी होगी. हमें थोड़ी जानकारी देने के लिए कंपनी ने इसकी एक झलक जारी की है जिसमें सिर्फ मोटरसाइकिल की आवाज़ सुनाई गई है. इस साउंड क्लिप में मोटरसाइकिल को शुरू करने से लेकर एक्सेलरेट करने और गियर मारने तक का साउंड सुनाई दिया है. इसकी आवाज़ रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से मिलती-जुलती है और संभवतः ये होंडा टू-व्हीलर्स की ओर से 300 सीसी से 500 सीसी क्रूज़र-स्टाइल मोटरसाइकिल होगी जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 से होने वाला है.
हमारा मानना है कि कंपनी ने नए मॉडल की डिज़ाइन खासतौर पर भारतीय बाज़ार के हिसाब से करेगी और इसके निर्माण में भी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने काफी समय बिताया है. लेकिन क्या ये होंडा रेबेल पर आधारित मोटरसाइकिल होगी जिसे थोड़ा नया बनाकर पेश किया जाएगा? या फिर ये कंपनी की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल होगी. हमें लगता है कि होंडा भारत में रेबेल के इंजन और प्लैटफॉर्म के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार वाले मॉडल को लॉन्च करेगी जो भारतीय बाज़ार के लिए बिल्कुल नया मॉडल होगा. ऐसा इसीलिए, क्योंकि कंपनी होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ भी ऐसा ही कर चुकी है जो अंतर्राष्ट्रीय मॉडल सीबी190आर पर आधारित है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की तमाम जानकारी लीक, जल्द लॉन्च होने के आसार
आगामी मोटरसाइकिल को होंडा की नई बिगविंग नेटवर्क के ज़रिए बेचा जाएगा जो खासतौर पर होंडा की प्रिमियम 300 सीसी से ज़्यादा दमदार मोटरसाइकिल की बिक्री और आगे की सेवाओं और सुविधाओं के लिए पेश किया गया है. इस मोटरसाइकिल की ज़्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ और हम इसकी अधिक जानकारी बाइक का लॉन्च नज़दीक आते ही आप सभी पाठकों तक पहुंचाएंगे.