होंडा ने SP 125 के साथ पेश किया Rs. 3,500 कैशबैक, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने SP 125 सवारी मोटरसाइकिल पर कुछ कैशबैक पेश किया है. कंपनी ने रु 3,500 का लाभ 30 जून 2021 तक उपलब्ध कराया है और यह लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने ईएमआई स्कीम पर बाइक की खरीद करते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहका को कम से कम रु 40,000 का लेन-देन ज़रूरी है. इसका मतलब ग्राहक को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रु 40,000 खर्च करने होंगे. बता दें कि दिल्ली में होंडा SP 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 77,145 है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 81,441 तक जाती है.
नई होंडा SP BS6 में आईडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, इंजन इन्हेबिटर जिससे साइड स्टैंड लगा होने पर चालक बाइक स्टार्ट ही ना कर सके और सायलेंट एसीजी स्टार्टर मोटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में सैगमेंट का पहला इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच दियया गया है. बाइक के साथ नया इंस्ट्रुमेंट पेनल दिया गया है जो ट्रिप मीटर्स, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी और फ्यूल एफिशिएंसी फिगर के साथ गियर पोज़िशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर के साथ आता है. बता दें कि होंडा SP 125 ना सिर्फ भारत की, बल्की दुनियाभर में सबसे ज़्यादा बिकने वाली 125सीसी मोटरसाइकल है.
ये भी पढ़ें : हीरो ग्लैमर एक्सटैक की जानकारी लॉन्च से पहले लीक, जानें नए मॉडल के बारे में
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने नई SP में 125सीसी का 4-स्ट्रोक एसआई इंजन लगाया है जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अब ये और ज़्यादा माइलेज देता है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में हाईड्रोलिक सस्पेंशन लगाए गए हैं. होंडा SP बेहतर लुक वाले 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आती है जिसका अगला व्हील 240mm डिस्क और पिछला हिस्सा 130mm ड्रम ब्रेक से लैस है.