ह्यून्दे ने दर्ज की अबतक की सबसे ज़्यादा घरेलू बिक्री, 13.2 प्रतिशत इज़ाफा हुआ
हाइलाइट्स
ऑटो सेक्टर में कई महीनों से चल रही मंदी के बाद एक बार फिर से अच्छे दिन आते दिख रहे हैं. ये त्योहारी सीजन कार मेकर कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा है। अक्टूबर 2020 में ह्यून्दे मोटर्स ने कुल 68,835 कारों की बिक्री की. जबकि, पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 63,610 कारों की सेल की थी. अक्टूबर 2020 में ह्यून्दे मोटर्स ने कुल 56,605 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की है. वहीं पिछले साल फेस्टिव सीजन में कंपनी ने कुल 50,010 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी. जिसके मुताबिक अक्टूबर 2019 से इसकी तुलना की जाए तो इस साल घरेलू बाजार में कंपनी ने 13.2 फीसदी ज्यादा बिक्री की है.
अगर बात करें निर्यात की तो वहां कंपनी को घटा हुआ है इस साल अक्टूबर महीने में ह्यून्दे के निर्यात में 10.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर 2020 में कंपनी ने कुल 12 230 कारों का निर्यात किया जा सका है. जबकि, पिछले साल कंपनी ने 13,600 वाहनों का निर्यात किया था. बता दें कि ह्यून्दे ने अबतक की सबसे ज़्यादा घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार किया है जिसमें कंपनी ने 68,835 वाहन बेचे हैं, इससे पहले अक्टूबर 2018 में 56,605 यूनिट के साथ सबसे अधिक घरेलू बिक्री का मील का पत्थर कायम किया था.
कंपनी ने जुलाई में 40000 यूनिट को सेल किया, वहीं ह्यून्दे मोटर्स अगस्त और सितंबर में 45,809 और 50,313 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. बिक्री के इस आंकड़े पर ह्यून्दे इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि, “अक्टूबर महीने में हमने बिक्री के बहुत सकारात्मक परिणाम देखे हैं और हमें विश्वास है कि अर्थव्यवस्था को सुधारने में ह्यून्दे बड़ा योगदान देगी.”