ह्यून्दे अल्कज़ार के लॉन्च से पहले लीक हुआ 3-पंक्ति वाली इस SUV का ब्रोशर
हाइलाइट्स
ह्यून्दे 18 जून 2021 को भारत में अपनी बिल्कुल नई अल्कज़ार तीन पंक्ति वाली SUV लॉन्च करेगी. इस SUV के लॉन्च से पहले नई अल्कज़ार का ब्रोशर ऑनलाइन सामने आ गया है जिसमें इसकी बहुत सारी जानकारी का खुलासा भी हो गया है. ह्यून्दे अल्कज़ार को 6 वेरिएंट्स - प्रेस्टीज, प्रेस्टीज ओ एटी, प्लैटिनम, प्लैटिनम ओ एटी, सिग्नेचर एमटी और सिग्नेचर ओ एटी में पेश किया जाएगा. इसके अलावा नई SUV कुल 8 रंगों में लाई जाएगी जिनमें 6 सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग हैं. इनमें टाएगा ब्राउन, टायफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, फैंटम ब्लैक और स्टारी नाइट सिंगल-टोन हैं, वहीं पालर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक और टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक दो-रंगों वाली स्कीम हैं.
जैसा कि ह्यून्दे इंडिया ने पहले ही बताया है कि नई अल्कज़ार 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था में लॉन्च की जाएगी, अब इसके वेरिएंट्स की जानकारी भी सामने आ गई है. ग्राहक प्रेस्टीज मैन्युअल वेरिएंट के साथ 6 और 7-सीटर बैठक चुन सकते हैं जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, हालांकि प्रेस्टीज ऑप्शनल SUV सिर्फ पेट्रोल इंजन और 6-सीटर व्यवस्था में आएगी, वहीं इसका डीज़ल वेरिएट सामान्य तौर पर 7-सीटर विकल्प में आएगा. प्लैटिनम मैन्युअल वेरिएंट्स में सामान्य रूप से सिर्फ 7-सीटर केबिन मिलेगा, वहीं प्लैटिनम ओ एटी सिर्फ 6-सीटर व्यवस्था में उपलब्ध होगा. इन्हीं के जैसे सिग्नेचर ट्रिम में भी सामान्य रूप से 6-सीटर बैठक व्यवस्था दी जाएगी.
फीचर्स की बात करें तो ह्यून्दे अल्कज़ार के साथ सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे कई फीचर्स मिलेंगे, इनमें 10.25-इंच पूरी तरह डिजिटल मल्टी-डिस्प्ले इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 6-सीटर की दूसरी पंक्ति में वायरलेस चार्जर, बोस प्रिमियम साउंड सिस्टम और 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं. SUV को टिप एंड टंबल फंक्शन दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए, अगली पंक्ति में सैटबैक टेबल, एयर प्यूरिफायर के साथ एक्यूआई डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. बाकी फीचर्स में आवाज़ से खुलने वाली स्मार्ट सनरूफ, कई ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स और बड़ा 10.25-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक और ओटीए मैप अपडेट्स आते हैं.
ये भी पढ़ें : रेनॉ ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप से मिली प्रभावशाली 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग
मुकाबले के हिसाब से देखें तो एमजी हैक्टर प्लस और टाटा सफारी की तुलना में क्रेटा पर आधारित अल्कज़ार ना सिर्फ आकार में बड़ी है, बल्कि 2760 मिमी व्हीलबेस के साथ यह SUV क्रेटा से भी 150 मिमी ज़्यादा व्हीलबेस के साथ आएगी. SUV के बाहरी हिस्से में नई कास्केडिंग ग्रिल, हल्के बदलावों वाले एलईडी हैडलैंप्स के अलावा बदला हुआ बंपर और फॉग लैंप्स दिए गए हैं. अल्कज़ार का प्रोफाइल काफी बदला हुआ है जिसकी सीधी वजह इसका व्हीलबेस है और 150 मिमी बढ़ने के साथ इस सेगमेंट में यह बहुत आगे निकल चुका है. SUV के पिछले हिस्से में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, यहां अपाको क्वार्टर ग्लास, नए एलईडी टेललैंप्स और ट्विन-टिप्ड एग्ज़्हॉस्ट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : स्कोडा कुशक का उत्पादन भारत में किया गया शुरू, बहुत जल्द लॉन्च होगी SUV
ह्यून्दे अल्कज़ार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराई जाएगी. SUV के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया गया है जो 157 बीएचपी ताकत और 191 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरी तरह अल्कज़ार का डीज़ल इंजन 1.5-लीटर ऑयल बर्नर है जो 113 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. दोनों इंजन को ह्यून्दे ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है.
सोर्सः Rushlane