carandbike logo

कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से भारत में टला ह्यून्दे अल्कज़ार का लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Alcazar Launch Deferred Due To Ongoing COVID Crisis
ह्यून्दे अल्कज़ार SUV असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला मॉडल है जिसके अंदर पर्याप्त जगह देने के लिए आकार बढ़ाने के अलावा कई बड़े बदलाव किए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 26, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे 29 अप्रैल 2021 को भारत में नई अल्कज़ार लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल कंपनी ने इस लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा दी है. कंपनी ने लोगों की भीड़ जमा ना हो, इसीलिए इस लॉन्च को आगे बढ़ाया है. कार एंड बाइक यह पुष्टि करता है कि ह्यून्दे इंडिया ने फिलहाल के लिए इस लॉन्च को मई 2021 तक टाल दिया है. कोविड के मामलों को देखते हुए इस लॉन्च को जून तक भी टाला जा सकता है. अगामी ह्यून्दे अल्कज़ार SUV असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला मॉडल है. कंपनी ने इसके अंदर पर्याप्त जगह देने के लिए आकार बढ़ाने के अलावा कई बड़े बदलाव किए हैं.

    migspslgकोविड के मामलों को देखते हुए इस लॉन्च को जून तक भी टाला जा सकता है

    हमारे बाज़ार में ये कॉन्सेप्ट कोई नई बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले एमजी मोटर इंडिया हैक्टर के 5-सीटर मॉडल को हैक्टर प्लस और टाटा मोटर्स बतौर नई सफारी हैरियर के 5-सीटर मॉडल को 7-सीटर वर्जन में पेश कर चुकी है. फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के ताज़ा संस्करण में हमारे एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान ह्यून्दे मोटर इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने कहा कि, अल्कज़ार बाज़ार में नए सेगमेंट की शुरुआत करेगी.

    ये भी पढ़ें : टोयोटा इंडिया ने 3 हफ़्तों के लिए अपने प्लांट्स में कामकाज रोका

    jb4gufaoअगामी ह्यून्दे अल्कज़ार SUV असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला मॉडल है

    जहां सफारी और हैक्टर प्लस बाज़ार में अभी कुछ नए हैं, वहीं पहले से कुछ 7-सीटर गाड़ियां मुकाबले में हैं जिनमें फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर हैं, लेकिन ये दोनों SUV कुछ महंगी हैं और अपने-अपने ब्रांड्स के लिए बिक्री में गर्मी पैदा नहीं कर पाई हैं. कंपनी ने पुष्टि की है कि नई SUV का व्हीलबेस 2760 मिमी होगा जो 5-सीटर क्रेटा के मुकाबले 150 मिमी ज़्यादा है. हालांकि कार के एलईडी हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स और डिज़ाइन मौजूदा ह्यून्दे क्रेटा से मिलती है. आगामी SUV के साथ नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा. इन दोनों इंजन विकल्पों को कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल