carandbike logo

ह्यून्दे एल्कज़ार को लॉन्च से अबतक मिली 11,000 बुकिंग, जानें SUV की कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Alcazar Receives 11000 Bookings Since Its Launch
कंपनी की तरह से लॉन्च की गई यह एक प्रिमियम SUV है जो असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला अवतार है. जानें कम शुरू हुई थी एल्कज़ार की बुकिंग?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई तीन-पंक्ति वाली SUV एल्कज़ार लॉन्च कर दी है जिसकी भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.30 लाख है. कंपनी की तरह से लॉन्च की गई यह एक प्रिमियम SUV है जो असल में ह्यून्दे क्रेटा का तीन-पंक्ति वाला अवतार है. ह्यून्दे क्रेटा और टूसॉन के बीच की जगह पर लॉन्च की गई ह्यून्दे एल्कज़ार ने इस दो SUV के बीच फासले को भर दिया है. बता दें कि ह्यून्दे इंडिया ने 9 जून को एल्कज़ार SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू किया था और लॉन्च से अबतक इस SUV को 11,000 बुकिंग्स मिल गई हैं.

    bkrv7e3sलॉन्च से अबतक इस SUV को 11,000 बुकिंग्स मिल गई हैं

    कंपनी ने अबतक इस SUV की 5,600 यूनिट बेच ली हैं और बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए कंपनी जल्द ही एल्कज़ार का उत्पादन बढ़ाने वाली है. नई ह्यून्दे एल्कज़ार के साथ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं. इनमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो 157 बीएचपी ताकत और 191 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. वहीं 1.5-लीटर डीज़ल इंजन भी मिला है जो 113 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने SUV के दोनों इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया है.

    हिंदी में देखें एल्कज़ार का रिव्यू

    नई एल्कज़ार के साथ ह्यून्दे इंडिया ने खूब सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, बोस प्रिमियम साउंड सिस्टम और 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं. तीन-पंक्ति वाली यह कार 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था में आई है जिसके साथ आवाज़ पर काम करने वाली स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कई ड्राइव मोड - कम्फर्ट, ईको, स्पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स - स्नो, सैंड, मड और बड़े आकार का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे ने वेन्यू रेन्ज में जोड़े दो नए वेरिएंट, कुछ वेरिएंट किए बंद, जानें इनके बारे में

    ह्यून्दे एल्कज़ार कंपनी की प्रिमियम SUV है, इसके बाद भी कार को 11,000 बुकिंग मिलना काफी बड़ी बात है. एल्कज़ार 6 और 7-सीटर व्यवस्था में आई है जिसके 6-सीटर वेरिएंट को काफी पसंद किया जा रहा है और कुल बुकिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा इसी मॉडल के लिए कंपनी ने हासिल किया है. बाकी की 40 प्रतिशत बुकिंग SUV के 7-सीटर मॉडल को मिली हैं. कंपनी ने कार के इंजन को मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं जो SUV के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध हैं. कंपनी को मिली कुल बुकिंग में ग्राहकों ने मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों को खासा पसंद किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल