ह्यून्दे की BS6 कारों पर मिल रही Rs. 1 लाख तक छूट, जानें कबतक मिलेगा ऑफर
हाइलाइट्स
भारत में त्योहारों की शुरुआत लगभग हो चुकी है और ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर दमदार डिस्काउंट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. होंडा और डैट्सन ने पहले से अपनी कारों पर कई तरह के लाभ और नकद छूट देना शुरू कर दिया है, वहीं अब ह्यून्दे इंडिया ने अपने वाहनों पर रु 1 लाख तक के बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी सभी डिस्काउंट 31 अक्टूबर 2020 तक देने वाली है और इन सभी ऑफर्स में नकद छूट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और ऐसे ही कई फायदे शामिल किए गए हैं.
ह्यून्दे इंडिया अपनी छोटी कार सेंट्रो पर रु 45,000 तक लाभ दे रही है जिनमें नकद छूट रु 25,000, ऐक्सचेंज बेनिफिट रु 15,000 और कॉर्पोरेट डिस्काउंट रु 5,000 शामिल हैं. सेंट्रो के सबसे सस्ते ऐरा वेरिएंट पर रु 15,000 की नकद छूट दी जा रही है. हालांकि बेस वेरिएंट पर ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट समान ही हैं. ह्यून्दे ग्रैंड आई10 पर कुल रु 60,000 तक लाभ मिल रहे हैं जिनमें रु 40,000 नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है, इसके अलावा रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. दूसरी तरफ ग्रैंड आई10 निऑस पर कैश डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस के तौर पर रु 10,000 के लाभी दिए जा रहे हैं.
ह्यून्दे इलांट्रा सेडान के पेट्रोल वर्जन पर कुल रु 1 लाख तक डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें कैश डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि डीजन वर्जन पर नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन रु 30,000 तक ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कंपनी इस कार पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही. ऐक्सेंट प्राइम पर भी ह्यून्दे रु 30,000 तक नकद छूट दे रही है. इस कार पर कोई ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मुहैया नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें : होंडा कारों पर मिल रही ₹ 2.5 लाख तक बंपर छूट, सिर्फ अक्टूबर में मिलेगा लाभ
ह्यून्दे आई20 प्रिमियम हैचबैक की बात करें तो मैग्ना वेरिएंट को छोड़कर ग्राहक इस कार पर रु 75,000 तक लाभ ले सकते हैं जिसमें रु 50,000 नकद छूट और रु 20,000 ऐक्सचेंज बोनस के अलावा रु 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ह्यून्दे ऑरा पर कंपनी ने कुल रु 30,000 तक ऑफर्स दिए हैं, इनमें रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार पर रु 10,000 तक नकद छूट भी दी जा रही है. इन सबके अलावा ह्यून्दे वेन्यू, टूसॉन, कोना ईवी, वर्ना और क्रेटा पर कोई डिस्काउंट या ऑफर्स नहीं दिए गए हैं.