carandbike logo

ह्यूंदैई ने जारी किया नई सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का स्कैच, 19 दिसंबर को होगी पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Aura Official Sketches Revealed
19 दिसंबर को होने वाले डेब्यू से पहले ही ह्यूंदैई ने नई सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का स्कैच जारी कर दिया है. जानें कितनी दमदार होगी कंपनी की नई सेडान?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 18, 2019

हाइलाइट्स

    19 दिसंबर को होने वाले डेब्यू से पहले ही ह्यूंदैई ने अपनी बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का स्कैच जारी कर दिया है. कंपनी के कार लाइन-अप में ह्यूंदैई ऑरा की जगह ऐक्सेंट वाली होगी और स्कैच में सामने आया है कि ये नई कार काफी कुछ ह्यूंदैई ग्रैंड आई10 निऑस से मिलती-जुलती है. स्कैच में ये कार काफी स्पोर्टी दिखाई दे रही है जिसके अगले हिस्से में बड़े आकार की ग्रिल के साथ दोनों ओर एलईडी डीआरएल, स्वैप्टबैक हैडलैंप्स और दमदार बंपर दिया गया है जो इसे काफी स्पोर्टी बनाता है.

    54c20l6k
    54c20l6kस्कैच में ये कार काफी स्पोर्टी दिखाई दे रही है

    ह्यूंदैई इंडिया की आगामी सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की छत भी बेहतर कूपे स्टाइल की है जिससे प्रपोर्शन के हिसाब से नई ऑरा बेहतर लग रही है. ह्यूंदैई ने नई ऑरा में बीएस6 मानकों वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन उपलब्ध कराए हैं जिसे 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है. कंपनी ने बताया है कि ये कार चार पहलुओं - प्रपोर्शन, अर्किटैक्चर, स्टाइल और तकनीक का अनोखा मेल है जिससे ये कार ज़्यादा असरदार होगी.

    ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई जनवरी 2020 से वाहनों की कीमतों में करेगी इज़ाफा, ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम

    ह्यूंदैई ऑरा के केबिन की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि नई कार का इंटीरियर भी ह्यूंदैई निऑस जैसा ही होगा. इसमें कार के साथ बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो सेंट्रल कंसोल पर लगा होगा, इसके अलावा ट्विन पॉड्स इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ बड़ा एमआईडी डिस्प्ले, डैशबोर्ड पर लगा गियरशिफ्ट लीवर दिया जाना अनुमानित है. ह्यूंदैई ग्रैंड आई10 निऑस में डुअल-टोन थीम वाला केबिन दिया गया है, ऐसे में अनुमान ये भी है कि कंपनी ह्यूंदैई ऑरा के साथ भी ऐसा ही केबिन उपलब्ध कराएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल