carandbike logo

ह्यूंदैई लगातार कर रही है नई जनरेशन सेंट्रो की टेस्टिंग, त्योहारों के सीज़न में होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Continues To Test The Santro In India
कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद फिर कंपनी की नई हैचबैक दिल्ली में टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी है. टैप कर जानें नई सेंट्रो की अनुमानित कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2018

हाइलाइट्स

  • डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में 2018 सेंट्रो काफी एडवांस और उन्नत है
  • ह्यूंदैई नई 2018 सेट्रो भारत में इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च होगी
  • नई 2018 सेंट्रो की अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए हो सकती है
ह्यूंदैई जल्द ही भारत में अपनी बिल्कुल नई और बजटेड हैचबैक सेंट्रो को दोबारा लॉन्च करने के बेहद करीब है, और कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद एक बार फिर कंपनी की ये नई जनरेशन हैचबैक दिल्ली में टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी है. कंपनी ने भी इस खबर पर अपनी सहमति दिखाकर मामला साफ कर दिया था. पिछले हफ्ते ही ये कार पुणे के नज़दीक देखी गई थी और अब ये ग्रेटर नोएडा में देखी गई है और शुक्रिया कार एंड बाइक के एक पाठक का जिन्हानें हमे ये फोटो उपलब्ध कराई है. हमें कार की सटीक लोकेशन की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन देखने से पता चलता है कि कार नई जनरेशन वाली सेंट्रो ही है जिसका भारत में दिवाली के आस-पास लॉन्च अनुमानित है.
 
hyundai santro
ह्यूंदैई नई 2018 सेट्रो भारत में इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च होगी
 
इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार को पहली नज़र देखने पर इसमें कुछ ह्यूंदैई की ग्रैंड आई10 की झलक दिख रही है. इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिज़ाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है. इसके अलावा कार को पूराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है. स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए.

ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त फिर दिखाई दी ह्यूंदैई की प्रिमियम हैचबैक i30, जानें अनुमानित कीमत
 
hyundai santro
डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में 2018 सेंट्रो काफी एडवांस और उन्नत है
 
कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है. 2018 ह्यूंदैई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है. इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसयमिश से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. अनुमसनित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल