carandbike logo

ह्यूंदैई ग्रैंड i10 और एक्सेंट में मिलेंगे कई नए फीचर्स, इन वेरिएंट में होंगे उपलब्ध

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Grand I10 And Xcent Updated With More Features
कंपनी ने दोनों कारों में कई नए फीचर्स दिए हैं जिससे सैगमेंट के ग्राहकों को वाहन चुनने में आसानी हो. जानें किन वेरिएंट्स में मिलेंगे नए फीचर्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 20, 2018

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने खामोशी से ग्रैंड i10 हैचबैक और एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सिडान को कई नए फीचर्स से लैस किया है जिसका सीधा कारण बाज़ार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा है. कंपनी ने ये एडिशनल फीचर्स मिड लेवल की ग्रैंड i10 और टॉप मॉडल ह्यूंदैई एक्सेंट में उपलब्ध कराए हैं. जहां भारत में इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्ज़न बेचे जा रहे हैं, वहीं बाज़ार में मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट और डिज़ायर के साथ होंडा अमेज़ भी ब्रांड द्वारा बेचे जाने वाले चहेते मॉडल्स में से एक बन गए हैं. इसका सीधा असर कंपनी की इन कारों की बिक्री पर पड़ा है जिसकी वजह से कंपनी ने इस कारों को कई सारे नए एडवांस फीचर्स से लैस किया है.
     
    hyundai grand i10 facelift
    ग्रैंड i10 के मैग्ना वेरिएंट के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है
     
    ह्यूंदैई इंडिया ने दोनों ही कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी बेहतर बनाया है जिससे इस सैगमेंट के ग्राहकों को वाहन चुनने में आसानी होगी. नए फीचर्स की बात करें तो मिड स्पेसिफिकेशन वाली ग्रैंड i10 के मैग्ना वेरिएंट के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो आईब्ल्यू ऐप से लैस है. ह्यूंदैई ग्रैंड i10 के स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट के साथ कंपनी ने एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर स्पॉइलर और रियर एसी वेंट्स दिए हैं. इस मॉडल के साथ कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई ह्यूंदैई सेंट्रो को 22 दिन में मिली 28,800 बुकिंग्स, कंपनी ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री
     
    ह्यूंदैई एक्सेंट के रेन्ज टॉप मॉडल एसएक्स के साथ कंपनी ने अब बूट माउंटेड स्पॉइलर देने के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो आईब्ल्यू ऐप से लैस है और इस कार के साथ सैगमेंट का पहला वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया है. यह फीचर पहली बार ह्यूंदैई क्रेटा फेसलिफ्ट में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी ने कार में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और यह 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. दोनों ही इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किए गए हैं और इसके पेट्रोल वेरिएंट के साथ वैकल्पिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. ह्यूंदैई ने ग्रैंड i10 मैग्ना की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.69 लाख रुपए है, वहीं एक्सेंट एसएक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.98 लाख रुपए रखी गई है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल