carandbike logo

भारत में ह्यूंदैई का नया कारनामा, 20 साल में किया 80 लाख कारों का उत्पादन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Crosses 8 Million Cars Production Milestone
ह्यूंदैई ने 1998 में सेंट्रो हैचबैक को भारतीय बाजार में उतार कर अपना पहला कदम रखा था. टैप कर जानें इस उपलब्धि पर क्या बोले कंपनी के CEO वाय के कू?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2018

हाइलाइट्स

    भारत की दूसरी सबसे बड़ी कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्यूंदैई ने एक नया कारनामा कर दिखाया है. कंपनी ने देश में बीते दो दशक में 80 लाख कारों का उत्पादन किया है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ह्यूंदैई की 16% की हिस्सेदारी है. ह्यूंदैई ने ये घोषणा ऑटो जगत की नंबर 1. कंपनी मारुती सुजुकी के 20 लाख वाहन बनाने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद की है. ह्यूंदैई ने 1998 में सेंट्रो हैचबैक को भारतीय बाजार में उतार कर अपना पहला कदम रखा था. एंट्री के बाद से कंपनी ने महज 8 सालों के अंदर ही 10 लाख कारों का उत्पादन कर उन्हें बाजार में उतारा था. इसके बाद कंपनी ने अपने कारों के प्रोडक्शन को बढ़ाया मांग के हिसाब से सप्लाइ को भी बढ़ाया. ह्यूंदैई इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.2% की वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में सर्वाधिक 5,36,241 कारों की बिक्री की थी.

    ये भी पढ़ें : 2018 ह्यूंदैई क्रेटा फेसलिफ्ट ने हासिल की 14,000 से ज़्यादा बुकिंग, 70,000 लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
     
    ह्यूंदैई ने अपने 80,00,000वीं कार के रूप में क्रेटा को बाज़ार भेजा है. बता दें कि ह्यूंदैई की क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली SUV है. इस मौके पर ह्यूंदैई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO वाय के कू ने कहा कि, “-इवॉल्यूशन ऑफ रिवॉल्यूशन- ह्यूंदैई के डीएनए में है. ह्यूंदैई कार के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इतने कम वक्त में गुणवत्ता, कस्टमर सेटिस्फैक्शन और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबलिटी के साथ इस आंकड़े को छूने वाली ये एक मात्र कंपनी है. ह्यूंदैई को सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड्स में से एक बनने के में हर कदम पर नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.”

    ये भी पढ़ें : 2018 ह्यूंदैई i20 ऑटोमैटिक भारत में खामोशी से हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.04 लाख
     
    ह्यूंदैई इंडिया के COE वाय के कू ने इस बड़ी उपलब्धि को कंपनी के बहुमूल्य ग्राहकों और ह्यूंदैई परिवार के सभी सदस्यों को समर्पित किया है. गौरतलब है कि इस साल ह्यूंदैई ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं जिनमें कई आपकमिंग लॉन्च भी शामिल हैं. इसी साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में ह्यूंदैई ने फेसलिफ्ट i20 प्रिमियम हैचबैक को बाजार में उतारा था. कंपनी ने i20 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है. नई i20 में CVT गियरबॉक्स दिया गया हैए इसके साथ ही ह्यूंदैई की सबसे लोकप्रिय SUV क्रेटा का भी कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतरा है. नई क्रेटा में सनरूफ के साथ कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैए जैसे वायरलेस फोन चार्जिंग.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल