कार बिक्री फरवरी 2021: ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बाज़ार में दर्ज की 29 प्रतिशत बढ़त
हाइलाइट्स
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने फरवरी 2021 में कुल 61,800 वाहन बेचते हुए साल-दर-साल बिक्री में 26.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने यहां भी फरवरी 2020 में बिके 40,010 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 51,600 वाहन बेचते हुए 29 प्रतिशत की दमदार बढ़त दर्ज की है. निर्यात के मामले में भी कंपनी ने 14.6 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है जहां पिछले साल फरवरी में 8,900 वाहन के मुकाबले पिछले महीने ह्यून्दे इंडिया ने 10,200 वाहनों का निर्यात किया है.
कुल 61,800 वाहनों की बिक्री के साथ कंपनी ने सभी सेगमेंट में इज़ाफा दर्ज किया है. इस बिक्री में बड़ा योगदान बिल्कुल नई आई20 का रहा जिसकी 9001 यूनिट पिछले महीने बिकी हैं. इसके अलावा क्रेटा की 12,428 और वेन्यू की 11,224 यूनिट फरवरी 2021 में कंपनी ने बेची हैं. ह्यून्दे इंडिया ने पिछले महीने ग्रैंड आई10 निऑस की भी 10,270 यूनिट बेची हैं.
ये भी पढ़ें : कार बिक्री फरवरी 2021: मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बाज़ार में दर्ज किया 11.8% इज़ाफा
जनवरी 2021 से तुलना करें तो महीना-दर-महीना बिक्री में कंपनी ने सिर्फ 2 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है जहां कुल 60,105 वाहन बेचे गए थे. कंपनी ने निर्यात में महीना-दर-महीना 9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है और जनवरी 2021 में 8,100 वाहनों का निर्यात भारत से किया गया था. हालांकि घरेलू बाज़ार में महीना-दर-महीना बिक्री की तुलना करें तो ह्यून्दे ने मामूली गिरावट दर्ज की है.