ह्यून्दे Ioniq 5 ने भारत में 1,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने खुलासा किया है कि देश में उसकी सबसे महँगी कार Ioniq 5 ने 1,000 युनिट की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने जुलाई 2023 में 500 यूनिट की बिक्री की सूचना देने के लगभग पाँच महीने बाद यह उपलब्धि हासिल की है. Ioniq 5 को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद लॉन्च किया गया था. यह कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारत में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की दूसरा इलेक्ट्रिक कार है.
Ioniq 5 एक चार्ज में 631 किमी की ARAI-प्रमाणित ड्राइव रेंज देती है.
Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS और कई एयरबैग की पेशकश करती है. यह कार के अंदर लैपटॉप को चार्ज करने की सुविधा भी देती है. अन्य फीचर्स में 8-स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑनबोर्ड नेविगेशन और 3 साल की ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार सदस्यता शामिल है.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे एक्सटर बनाम टाटा पंच, नए माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट में बादशाहत की जंग
कार कंपनी ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर किआ ईवी6 भी बनी है. यह फ्रंट और रियर व्हील एक्सल के बीच लगे 72.6 kWh बैटरी पैक से लैस है. Ioniq 5 एक चार्ज में 631 किमी की ARAI-प्रमाणित ड्राइव रेंज देती है और इसकी मोटर 215 bhp के साथ 350 Nm पीक टॉर्क बनाती है. इलेक्ट्रिक मोटर 185 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.