carandbike logo

ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने किया EMI अश्योरेंस प्रोग्राम का ऐलान, जारी की गाइडलाइंस

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Motor India Announces EMI Assurance Program For New Car Owners
कार निर्माता कंपनी ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने इंडस्ट्री के पहले ह्यूंदैई EMI अश्योरेंस प्रोग्राम का ऐलान किया है. जानें क्या है EMI अश्योरेंस?

हाइलाइट्स

    देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने इंडस्ट्री के पहले ‘ह्यूंदैई EMI अश्योरेंस प्रोग्राम' का ऐलान किया है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत जो ग्राहक ने मई 2020 में ह्यूंदैई की कार खरीदेंगे, कंपनी उनमें चुनिंदा ग्राहकों के तीन महीने की EMI भरेगी. कंपनी एक साल तक ये EMI कवर करेगी और खरीदारों को नौकरी गंवाने, खराब वित्तीय स्थिति के अलावा उनकी कंपनी के विलय और बिकने की अनिश्चितताओं को ह्यूंदैई इंडिया कवर करेगी. इस प्रोग्राम में नियम व शर्तें लागू होंगी. ये प्रोग्राम ह्यूंदैई क्रेटा, टूसॉ, कोना और इलांट्रा मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं कराई गई है.

    g7dpc3egये प्रोग्राम ह्यूंदैई क्रेटा, टूसॉ, कोना और इलांट्रा मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं कराई गई है

    ह्यूंदैई EMI अश्योरेंस प्रोग्राम का ऐलान करते हुए ह्यूंदैई इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्ट तरुण गर्ग ने कहा कि, “ह्यूंदैई प्रगतिशील, इनोवेटिव और ग्राहकों की चिंता करने वाला ब्रांड है. हम ग्राहकों के वाहन खरीदने की चाह हो जानते हैं और विपरीत परिस्थिति में इसे अधिक आसान बनाने के लिए हम इंडस्ट्री में पहली बार ह्यूंदैई EMI अश्योरेंस प्रोग्राम लेकर आए हैं. हमें विश्वास है कि ह्यूंदैई EMI प्रोग्राम निजी संस्थानों में काम करने वाले ग्राहकों में ह्यूंदैई कारों की खरीद की सकारात्मक इच्छाशक्ति जगाएगा.”

    ये भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: नई ह्यूंदैई i20 एक कनेक्टेड कार होगी

    ह्यूंदैई अश्योरेंस प्रोग्राम मई 2020 में खरीदी गई कुछ चुनिंदा कारों पर लागू होता है जिसमें कंपनी गाड़ी खरीदने के बाद एक साल तक ग्राहकों को उपरोक्त परिस्थितियों में कवर करेगी. इसमें कार खरीद के पहले तीन महीनों को शामिल नहीं किया गया है. इस पहल के पीछे की वजह ग्राहकों में खरीद की सकारात्मक भावना पैदा करना है. इसके अलावा ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने पूर्ण रूप से सुरक्षित सेल्स और सर्विस के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस में डीलर्स के लिए कई सारे सुरक्षा मानकों का पालन सख़्ती से करने की बात सामने आई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल