carandbike logo

अगस्त 2021 में कार बिक्रीः ह्यून्दे ने घरेलू बाज़ार में दर्ज की 2.3 प्रतिशत बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Motor India Records Marginal Domestic Growth
ह्यून्दे ने अगस्त 2021 में कुल 12.3% बढ़त दर्ज की है जहां अगस्त 2020 में बिके 52,609 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने कुल 59,068 वाहन बेचे हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अगस्त 2021 में 46,866 वाहन बेचते हुए 2.3 प्रतिशत की बढ़त घरेलू बाज़ार में दर्ज की है, पिछले साल इसी महीने यानी अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 45,809 यूनिट पर सिमट गया था. कंपनी के भारत से निर्यात दमदार 79.4 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है जहां अगस्त 2020 के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 12,202 वाहन विदेशों में भेजे हैं. कुल मिलाकर ह्यून्दे इंडिया ने अगस्त 2021 में कुल 12.3 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है जहां अगस्त 2020 में बिके 52,609 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने कुल 59,068 वाहन बेचे हैं.

    ck8fa0ggअगस्त 2020 में बिके 52,609 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने कुल 59,068 वाहन बेचे हैं

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल 60,249 वाहन बेचे थे जो जुलाई 2020 में बिके 41,300 वाहन के मुकाबले साल-दर-साल बिक्री में 45.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. लेकिन महीना-दर-महीना बिक्री को देखें तो ह्यून्दे ने घरेलू बाज़ार में जुलाई 2021 के मुकाबले पिछले महीने कुल 48,042 वाहन बेचे हैं जो 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. पिछले महीने घरेलू बिक्री 48,042 यूनिट रही जो महीना-दर-महीना बिक्री में 2.44 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.

    ये भी पढ़ें : अगस्त 2021 में कार बिक्रीः महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन बिक्री में दर्ज की 17 % बढ़त

    r5ci5hqoहाल में ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई आई20 एन लाइन पेश की है

    कंपनी की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों का बड़ा योगदान रहा है जिसमें क्रेटा और वेन्यू दमदार खिलाड़ी बने हुए हैं और अब ह्यून्दे एल्कज़ार ने भी बिक्री बढ़ाना शुरू कर दिया है. बिक्री में मामले में ह्यून्दे आई20 जैसे नए मॉडल भी अच्छा प्रदर्शन करने लगे हैं और हाल में ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई आई20 एन लाइन पेश की है जो असल में सामान्य आई20 का स्पोर्टी अवतार है और इस लॉन्च से सितंबर के महीने की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल