ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही आकर्षक लाभ, मिलेगा Rs. 1.5 लाख तक फायदा
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया अपनी चुनिंदा बीएस6 कारों पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है. ग्राहक सेंट्रो, ऑरा, ग्रैंड आई10 निऑस, इलांट्रा और कोना पर रु 1.50 लाख तक लाभ उठा सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दमदार ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ये सभी ऑफर्स 28 फरवरी 2021 या स्टॉक बचने तक ही मुहैया कराने वाली है. बता दें कि ये सभी ऑफर्स डीलरशिप पर निर्भर करते हैं, तो सबसे अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए नज़दीकी ह्यून्दे डीलर्स से संपर्क करें.
ह्यून्दे सेंट्रो पर रु 50,000 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 30,000 नकद छूट, रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ह्यून्दे इंडिया ने ग्रैंड आई10 निऑस के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर रु 60,000 की छूट दे रही है, इन ऑफर्स में रु 45,000 नकद छूट, रु 10,000 ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कंपनी ने वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और टूसॉन पर कोई लाभ मुहैया नहीं कराया है.
ह्यून्दे ऑरा के साथ कंपनी 70,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. जिसमें रु 50,000 की नकद छूट, रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ग्राहक ह्यून्दे इलांट्रा के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए तक लाभ उठा सकते हैं जिसमें 70,000 रुपए की नकद छूट शामिल है. इसमें रु 70,000 का कैश डिस्काउंट और रु 30,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.
ये भी पढ़ें : ह्यून्दे मोटर इंडिया तलाश रही किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की संभावना
इन सबके अलावा ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक पर कुल रु 1.5 लाख की छूट दे रही है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कोई ऐक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. इसके बदले कंपनी सरकारी कर्मचारियों को रु 8,000 एलटीसी दे रही है. यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों, चुनिंदा कॉर्पोरेट, एसएमई, शिक्षकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी अलग से कई ऑफर्स उपलब्ध कराए गए हैं.