carandbike logo

टेस्टिंग के वक्त फिर दिखी ह्यूंदैई की नई सबकॉम्पैक्ट SUV, जानें कब हो सकती है लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai QXI Subcompact SUV Spotted Testing In India
भारत में टेस्टिंग के वक्त एक बार फिर ह्यूंदैई की बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV देखी गई है जिसका कोडनेम QXI है. टैप कर जानें भारत में कब हो सकती है लॉन्च?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 27, 2018

हाइलाइट्स

    भारत में टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर ह्यूंदैई की बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV देखी गई है जिसका कोडनेम QXI है. अनुमान है कि कंपनी देश में इस SUV को अप्रैल 2019 में लॉन्च करेगी और इसे मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले में उतारा जाएगा, टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी इस कार की फोटो ऑटोमोबाइल के शौकीन ने तमिलनाडु के सेलम के पास क्लिक की है. ह्यूंदैई की ये सब-4 मीटर SUV केरलिनो कॉन्सेप्ट पर अधारित है जिसे 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कार का टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन के पास का दिखाई देता है, ऐसे में कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. जहां कार पूरी तरह केमोफ्लैज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, वहीं इसकी बनावट देखकर कहा जा सकता है कि यह ह्यूंदैई क्रेटा का छोटा रूप होगी.
     
    hyundai carlino
    ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस की गई थी केरलिनो कॉन्सेप्ट SUV
     
    ह्यूंदैई की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV का टेस्ट मॉडल पहले भी भारत में स्पॉट किया जा चुका है और इसे इसी साल अगस्त में पहली बार देखा गया था. स्टीकर्स के बाद भी इस कार में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्शन रेडी पार्ट्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस टेस्ट म्यूल से कार की नई कास्केडिंग ग्रिल, हैडलैंप्स जो साधारण से थोड़ा नीचे लगाए गए हैं, ये अगली ग्रिल के दोनों तरफ लगे हैं. ह्यूंदैई की नई सांता फे और कोना की तरह ह्यूंदैई QXI में भी नए Split डिज़ाइन के हैडलैंप्स दिए हैं और इन प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ पतले आकार के एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : अभी बुक करेंगे नई ह्यूंदैई सेंट्रो तो मिलेगी 4 महीने की वेटिंग, त्योहारों के सीज़न में किया कमाल
     
    ह्यूंदैई ने नई QXI में बड़े आकार की सिल्वर रूफ रेल्स दी हैं, इसके साथ ही SUV में नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई प्लास्टिक क्लैडिंग दी है, कार का पिछला हिस्सा भी काफी आकर्षक बनाया गया है. कंपनी की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV संभवतः ग्रैंड i10 के फैले हुए प्लैटफॉर्म पर अधारित होगी और SUV में लगाए गए पुर्जे i20 और क्रेटा से लिए जाएंगे, साथ ही कार का इंजन भी साझा किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में कार के साथ 1.4-लीटर का CRDI डीजल इंजन और 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. हमारा मानना है कि कंपनी मैन्युअल ट्रांसमिशन के अलावा इस SUV को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस कर सकती है.
     
    इमेज सोर्स : एन जे जॉन/यूट्यूब
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल