ह्यून्दे इंडिया इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही Rs. 50,000 तक फायदे
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने अक्टूबर 2021 के लिए आकर्षक लाभ अपनी चुनिंदा कारों पर मुहैया कराए हैं जो रु 50,000 तक दिए जा रहे हैं. त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और अब वाहन निर्माता कंपनियां इस मौके को पूरी तरह भुनाने की पूरी कोशिश करेंगी. दक्षिण कोरिया की इस वाहन निर्माता ने यह फायदे सेंट्रो, ऑरा, आई20 और ग्रैंड आई10 निऑस जैसी कारों पर उपलब्ध कराए हैं. याद रहे कि ह्यून्दे इंडिया इन चुनिंदा कारों पर 31 अक्टूबर 2021 तक ही लाभ देने वाली है. पिछले महीने की तरह इस बार भी एल्कज़ार, वेन्यू, वर्ना, क्रेटा, इलांट्रा, टूसॉन, आई20 एन लाइन और कोना ईवी पर कंपनी ने कोई फायदा नहीं दिया है.
ह्यून्दे ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान पर अधिकतम रु 50,000 तक लाभ मिला है जो कार के सिर्फ एसएक्स प्लस पेट्रोल वेरिएंट पर दिया जा रहा है. हालांकि बाकी पेट्रोल वेरिएंट पर भी कंपनी ने रु 25,000 तक ऑफर दिया है. बता दें कि कार के सीएनजी वेरिएंट के साथ ह्यून्दे ने रु 17,300 तक लाभ दिया है. कंपनी की सबसे सस्ती कार ह्यून्दे सेंट्रो पर रु 40,000 तक फायदा मिला है. कार के बेस ऐरा एक्ज़िक्यूटिव वेरिएंट पर कंपनी ने कोई ऑफर नहीं दिया है, वहीं सीएनजी वेरिएंट को रु 17,300 तक लाभ के साथ बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : होंडा कार्स इंडिया त्योहारों के मौसम में अपनी सभी कारों पर दे रही आकर्षक फायदे
ह्यून्दे इंडिया ने ग्रैंड आई10 निऑस के साथ रु 50,000 तक लाभ दिया है लेकिन यह फायदा सिर्फ टर्बो वेरिएंट पर ही मिल रहा है. कार के बाकी पेट्रोल वेरिएंट पर रु 25,000 तक फायदा मिला है, वहीं सीएनजी वेरिएंट के साथ कंपनी ने रु 17,300 तक फायदा दिया है. ह्यून्दे आई20 प्रिमियम हैचबैक के साथ रु 40,000 तक लाभ मिल रहा है जो सिर्फ 1.2-लीटर ऐस्टा आईएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर दिया जा रहा है. कार के बाकी पेट्रोल वेरिएंट पर रु 21,000 तक लाभ दिया जा रहा है, वहीं डीज़ल वेरिएंट पर ग्राहकों को रु 15,000 तक फायदा मिला है.