ह्यून्दे मार्च 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही Rs. 1.5 लाख तक बंपर डिस्काउंट
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने अपनी चुनिंदा कारों पर मार्च 2021 में आकर्षक लाभ पेश किए हैं. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निऑस, ऑरा, इलांट्रा और कोना ईवी पर 31 मार्च तक रु 1.5 लाख का दमदार लाभ दे रही है. इन ऑफर्स में ह्यून्दे की उपरोक्त कारों पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बैनिफिट, ऐक्सचेंज बोनस और कई लाभ शामिल हैं. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए खास रु 8,000 की छूट दी जा रही है. यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों, चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों, एसएमई, शिक्षकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी कई सारे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
ह्यून्दे की सबसे सस्ती सेंट्रो पर कुल रु 50,000 का लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 30,000 की नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस के रु 15,000 और रु 5,000 का कॉर्पोरेट बेनिफिअ दिया जा रहा है. सेंट्रो के ऐरा मॉडल पर रु 20,000 की नकद छूट मिल रही है, हालांकि ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट समान रखे गए हैं. ग्रैंड आई10 निऑस पर कंपनी कुल रु 60,000 का लाभ मुहैया करा रही है जिसमें रु 45,000 के कैश डिस्काउंट के अलाला ऐक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर्स में क्रमशः रु 10,000 और रु 5,000 का लाभ दिया गया है.
ये भी पढ़ें : मार्च 20201 में होंडा अपनी चुनिंदा BS6 कारों पर दे रही ₹ 32,527 तक लाभ
ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान पर कुल रु 70,000 का डिस्काउंट दिया है जहां रु 50,000 की नकद छूट, रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इलांट्रा पर कंपनी रु 1 लाख का बंपर ऑफर दे रही है जिसमें रु 70,000 का कैश डिस्काउंट, रु 30,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पर सबसे ज़्यादा रु 1.5 लाख का लाभ मिल रहा है. इन सबको छोड़कर ह्यून्दे की वेन्यू, वर्ना, आई20, क्रेटा और टूसॉन पर कोई लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया है.