ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही Rs. 50,000 तक फायदे, जानें किन कारों पर मिला लाभ
हाइलाइट्स
भारतीय बाज़ार में त्योहारों के समय सबसे ज़्यादा वाहन बेचे जाते हैं और कंपनियां इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं, यही वजह है कि ह्यून्दे ने सितंबर 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार ह्यून्दे सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निऑस और ऑरा पर फायदे दिए गए हैं. कार निर्माता का लक्ष्य बिक्री को इस सीजन में ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने का है. याद रहे कि ह्यून्दे इंडिया ने वेन्यू, क्रेटा, एल्कज़ार, बिल्कुल नई आई20, आई20 एन लाइन, टूसॉन, कोना इलेक्ट्रिक, इलांट्रा और वर्ना पर कोई लाभ नहीं दिया है.
ह्यून्दे इंडिया 30 सितंबर 2021 तक ही सभी फायदे दे रही है. इन लाभों में नकद छूट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बेनिफिट शामिल हैं. हालांकि जगह और उपलब्ध स्टॉक के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ह्यून्दे की सबसे सस्ती हैचबैक सेंट्रो पर अधिकतम रु 40,000 तक लाभ मिला है जिसमें रु 25,000 तक नकद छूट, रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कार के ऐरा वेरिएंट पर कुल रु 25,000 तक लाभ मिला है जिसमें नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में क्रमशः रु 10,000, रु 10,000 और रु 5,000 दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : निसान इंडिया ने किक्स SUV पर सितंबर 2021 में दिया ₹ 1 लाख तक डिस्काउंट
ह्यून्दे ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान पर रु 50,000 तक फायदा मिला है जिसमें रु 35,000 की नकद छूट, रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. बता दें कि कार के सीएनजी वेरिएंट पर नकद छूट के अलावा बाकी दोनों ऑफर्स उसी रकम तक दिए जा रहे हैं. ह्यून्दे ने ग्रैंड आई10 निऑस पर कुल रु 50,000 तक लाभ दिया है जिसमें रु 35,000 तक नकद लाभ, रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह लाभ सिर्फ ग्रैंड आई10 निऑस टर्बो वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है. बाकी वेरिएंट पर रु 35,000 तक नकद छूट दी गई है.