carandbike logo

ह्यूंदैई की बिल्कुल नई वेन्यू की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कितनी दमदार है SUV

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Venue Subcompact SUV Launch Date Revealed
ह्यूंदैई इंडिया बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV वेन्यू को देश में 21 मई 2019 को लॉन्च करने वाली है. टैप कर जानें किन फीचर्स से लैस होगी नई ह्यूंदैई वेन्यू?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2019

हाइलाइट्स

    हमने आपको कार के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है, वहीं अब कंपनी ने ह्यूंदैई वेन्यू के भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है. ह्यूंदैई इंडिया अपनी बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV वेन्यू को देश में 21 मई 2019 को लॉन्च करने वाली है. हयूंदैई इंडिया 17 मार्च को होने वाले आधिकारिक डेब्यू से पहले धीरे-धीरे अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV ह्यूंदैई वेन्यू की जानकारी उपलब्ध कराती जा रही है.  जहां कंपनी ने हाल में कार के फीचर्स की बहुत सारी जानकारी उपलब्ध कराई है, वहीं इंटरनेट पर ह्यूंदैई वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV के स्पाय शॉट्स सामने आ गए हैं. कंपनी ने कार के अगले हिस्से में बड़े आकार की कास्कैडिंग ग्रिल के साथ स्प्लि्ट हैडलैंप डिज़ाइन दी गई है. कार की लीक हुई फोटोज़ में LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजैक्टर लेंस हैडलैंप और चौकोर LED डेटाइम रनिंग लाइट्स की जानकारी भी सामने आ गई है.

    vias2sj8

    कार के अगले हिस्से में बड़े आकार की कास्कैडिंग ग्रिल दी गई है

    ह्यूंदैई इंडिया ने बिल्कुल नई वेन्यू को काफी आकर्षक बनाया है और कार के पिछले हिस्से में बड़े आकार का ‘H' बैज लगाया गया है. ह्यूंदैई वेन्यू के पिछले हिस्से में बेहतर स्टाइल के LED टेललैंप्स दिए गए हैं और कार के पिछले हिस्से में लगे डोर पर भी मॉडल के हिसाब से टर्बो और XS बैज लगाए गए हैं. कंपनी ने कार के केबिन को पूरी तरह ब्लैक रखा है और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ् क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. कार के टॉप मॉडल के साथ कंपनी ने डायमं कट अलॉय व्हील्य उपलब्ध कराए हैं.

    ये भी पढ़ें : नई जनरेशन ह्यूंदैई ग्रैंड i10 भारत में टेस्टिंग के वक्त दिखी, मिलेगा BS-VI इंजन!

    q23i4k9g

    कंपनी ने कार के केबिन को पूरी तरह ब्लैक रखा है

    हुड के अंदर की बात करें तो ह्यूंदैई वेन्यू सबकॉम्पैक्ट SUV में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है. जैसा कि हमने आपको बताया कि कार के पिछले हिस्से में टर्बो बैज लगा है, ऐसे में यह लगभग तय है कि कंपनी वेन्यू के साथ 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराएगी जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा. ह्यूंदैई इंडिया संभवतः इस कार की बिक्री मई 2019 से शुरू करेगी और यह भारत में कंपनी द्वारा इस सैगमेंट में एंट्री होगी. फीचर्स और पावर के साथ बेहतरीन डिज़ाइन को देखते हुए SUV की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से शुरू है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल