ह्यून्दे की चुनिंदा BS6 कारों पर साल के अंत में मिल रहा Rs. 1 लाख तक लाभ

हाइलाइट्स
साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस मौके को भुनाने के साथ अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनियां बीएस6 कारों पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं. ह्यून्दे इंडिया ने भी इस दौड़ में हिस्सा लेते हुए ‘दिसंबर डिलाइट' स्कीम पेश की है जिसमें कंपनी की कारों में पर रु 1 लाख तक लाभ दिया जा रहा है. इन ऑफर्स में नकद छूट, ऐक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ह्यून्दे की चुनिंदा कारों पर यह लाभ दिए जा रहे हैं और 31 दिसंबर 2020 तक ही मान्य हैं. बता दें कि मॉडल या वेरिएंट के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं. तो अगर आप ह्यून्दे कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस काम को पूरा करने का यह सबसे सही समय है.
ह्यून्दे सेंट्रो पर रु 50,000 की छूटी मिल रही हैह्यून्दे इंडिया सरकारी कर्मचारियों को रु 8,000 का अलग से लाभ दे रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों, चुनिंदा कॉर्पोरेट, एसएमई, शिक्षकों और सीए को भी कंपनी अलग से ऑफर दे रही है. ह्यून्दे सेंट्रो पर रु 50,000 की छूटी मिल रही है जिसमें रु 30,000 कैश डिस्काउंट, रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं. हालांकि कार के सबसे सस्ते वेरिएंट पर रु 20,000 की नकद छूट मिलेगी और बाकी सारे ऑफर्स समान होंगे. ह्यून्दे ग्रैंड आई10 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर रु 60,000 तक लाभ मिल रहे हैं जिनमें रु 40,000 की नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस के अलावा रु 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके समान ग्रैंड आई10 निऑस पर भी रु 60,000 तक लाभ मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स दिसंबर 2020 में अपनी चुनिंदा BS6 कारों पर दे रही ₹ 65,000 तक लाभ
ह्यून्दे ऑरा पर कंपनी ने रु 70,000 तक लाभ दिए हैंह्यून्दे ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर कंपनी ने रु 70,000 तक लाभ दिए हैं. इन ऑफर्स में रु 50,000 का कैश डिस्काउंट, रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कार के टर्बो वेरिएंट पर अलग से रु 30,000 की नकद छूट दी जा रही है. सबसे बड़ा रु 1 लाख तक डिस्काउंट ह्यून्दे इलांट्रा सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर मिल रहा है जिसमें रु 70,000 की नकद छूट और रु 30,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. कार के डीजल वेरिएंट नकद छूट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिला है, लेकिन इसपर ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है. फिलहाल ह्यून्दे ने वेन्यू, टूसॉन, बिल्कुल नई आई20, कोना ईवी, वर्ना और क्रेटा पर कोई ऑफर उपलब्ध नहीं कराए हैं.























































