carandbike logo

रिव्यू: किआ कारेंस 3-रो एमपीवी

clock-icon

7 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Carens 3-Row MPV Review
कोरीयाई कार कंपनी किआ देश में अपनी चौथी कार लॉन्च करने के लिए तैयार है. उससे पहले हम कर रहे हैं इस एमपीवी के पेट्रोल और डीज़ल मॉडलो की सवारी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2022

हाइलाइट्स

    भारत में किआ की सबसे ताज़ा कार आपके पूरे परिवार के लिए है. एमपीवी सेगमेंट देश में अभी भी अपनी बुलंदी पर नहीं पहुंचा है और किआ अपने ही अंदाज में नई कारेंस के साथ कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रही है. कोरियाई कंपनी को उम्मीद है बाजार में एक और कामयाब कार देने की, जिसकी बिक्री शानदार हो. दुनिया के कई देशों में ग्राहकों के लिए कारेंस नाम नया नही है, लेकिन अपनी चौथी पीढ़ी के साथ, भारत में यह नाम पहली बार सुना गया है. यह एक एसयूवी नही है, लेकिन कुछ का मुकाबला ज़रूर करेगी. कंपनी के हिसाब से कार एक नए सेगमेंट का आग़ाज़ कर रही है.

    डिज़ाइन

    2ugmu70c

    स्टाइल निश्चित रूप से नया है यह आपको किआ की नई ऑपोसिट्स यूनाइटेड डिज़ाइन भाषा यहां साफ देखने को मिलती है. शुरुआत करते हैं पीछे से और कार का एलईडी टेल लाइट क्लस्टर आपको बताएगा कि यह एक कारेंस है. कार का पूरा स्टाइल पिछली पीढ़ियों की तुलना में थोड़ा अलग है क्योंकि वे कारें एमपीवी होने पर बहुत केंद्रित थीं. यह कार जहां दिखने में निश्चित रूप से एक क्रॉसओवर लगती है, वहीं इसमें एक एसयूवी के कई फीचर्स हैं जैसे व्हील आर्च पर क्लैडिंग, रूफ रेल्स और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस.

    यह भी पढ़ें: किआ कारेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

    eqki1opc

    ग्रिल एक प्रकार गायब हो गई है और एयर इनटेक नीचे चले गए हैं. यहां एक पियानो ब्लैक पैटर्न मिला है जिसे आप किआ ईवी 6 पर देख चुके हैं. कार पर डीआरएल मानक नहीं है और केवल ऊपरी वेरिएंट पर ही पेश किए जा रहे हैं. लाइट्स पर स्टार मैप पैटर्न है जो टेललाइट पर भी देखा जा सकता है. क्रोम का इस्तेमाल और उसपर पैटर्न आपको भारत में बिकने वाली अन्य किआ कारों की याद दिलाएगा. लकिन यहां काफी कुछ नया भी है जो देश में भविष्य आने वाली किआ कारों के बारे में भी बताता है.

    js1d6ako

    साइज़ की बात करें तो कारेंस 4540 मिमी लंबी है, जो इसे मारुति सुज़ुकी अर्टिगा या XL6 और ह्यून्दे अल्कज़ार से भी लंबा बनाता है. कार 1800 मिमी चौड़ी है बिल्कुल सेलटॉस जैसी, लेकिन मुकाबले में खड़ी कारों से ज़्यादा चौड़ी. इसका कद 1708 मिमी है जो इसे एक अच्छा रुख देता है. यहां व्हीलबेस भी काफी अहम है, 2780 मिमी के साथ यह मुकाबले में खड़ी एल्कज़ार, XL6, मराज़ों और यहां तक की इनोवा से भी ज़्यादा है. कार का ग्राउंड क्लियरेंस भी बुरा नहीं है.

    कैबिन

    nntnsdkg

    कैबिन के लिए नई डिजाइन भाषा, नई सामग्री और नए रंग भी दिए हैं जिनको पहली बार हम भारत में एक किआ कार में देख रहे हैं. इसका मतलब है कि फिर से, आप भविष्य में किआ कि कारों को इसी तरह दिखने की उम्मीद कर सकते हैं. सबसे महंगे लक्ज़री लक्ज़री प्लस वेरिएंट में नीले और बेज रंग हैं और निचले वेरिएंट्स पर आपको काला और बेज विकल्प मिलता है. 10.25-इंच की स्क्रीन सेल्टोस या सॉनेट जैसी ही है लेकिन उन कारों पर ज्यादा बड़ी दिखती है. कार में वर्चुअल डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो बहुत सारी जानकारी देता है. किआ कनेक्ट की पेशकश भी यहां की गई है और साथ ही आपको मैप्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग, 64 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स और कूल्ड कप होल्डर्स भी कार में दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें: किआ कारेंस MPV को पहले दिन 7,738 कारों की प्री-बुकिंग मिली

    jqpi1q7o

    कारेंस में हर रो पर आपके पास बहुत सारे यूएसबी चार्जिंग पॉइंट हैं. समय को ध्यान में रखते हुए, कार में सिर्फ USB C पर जा रहे हैं लेकिन बहुत सारे ताकि अलग-अलग सीटों पर बैठे लोग अपने फोन एक साथ चार्ज कर सकें. दूसरी रो में छत पर ऐसी वेंट लगे हैं और बहुत साफ-सुथरे तरीके से एयर प्यूरिफायर को ड्राइवर की सीट के पीछे फिट किया गया है. यह अच्छा है, छोटा है और इसमें एक टचस्क्रीन भी है. सॉनेट की तरह यहां भी वायरस सुरक्षा फीचर है.

    3apuvv28

    तीसरी रो में ज़्यादा जगह बनाने के लिए आप दूसरी रो की सीटों को सेट कर सकते हैं. यहां हेडरूम भी बुरा नहीं है और ज़्यादा आराम के लिए आप सीट को 33 डिग्री तक झुका भी सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो आपको यहां एसी वेंट्स और सी-टाइप चार्जिंग पॉइंट भी मिलते हैं. कुल मिलाकर कारेंस इस मामले में बिल्कुल निराश नहीं करती, बल्कि चौंकाती है. तीनों रो के इस्तेमाल पर आपके पास 216 लीटर का स्पेस रह जाता है, जो ठीक-ठाक है, और तीसरी रो गिराकर, यह आंकड़ा 645 लीटर पर पहुंच जाता है. दूसरी रो भी पूरी तरह से गिर जाती है और तब आपको मिलता है पूरा 1164 लीटर स्पेस.

    इंजन

    c4c0a4b4

    कारेंस कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ आई है. सबसे अहम है 1353 सीसी का टर्बो पेट्रोल क्योंकि यह एल्कज़ार पर नहीं देखा गया था. इसमें 138 बीएचपी की अधिकतम ताकत बनती है और पीक टॉर्क है 242 एनएम जो 1500 से 3200 आरपीएम के बीच मिलता है. गियरबॉक्स के विकल्प हैं 6-स्पीड मैनुअल या 7- स्पीड डीसीटी. रिफाइनमेंट के मामले में इंजन खराब नहीं है और काफी उत्सुक रहता है. यह बहुत शोर करता है और प्रदर्शन शानदार नही बल्कि ठीक-ठाक है. पैडस शिफ्ट का इस्तेमाल करके गियर गिराने पर यह शोर करता है और यह आवाज़ कैबिन के अंदर भी काफी हद तक आती है जो बहुत अच्छा नहीं है.

    यह भी पढ़ें: इस मशहूर अभिनेता ने खरीदी किआ कार्निवाल एमपीवी, जानिये कार की खासियत

    dhpui9m8

    सेल्टॉस की तरह ही कार पर एक और पेट्रोल विकल्प मौजूद है. 1.5-लीटर इंजन 114 बीएचपी बनाता है, लेकिन यहां सिर्फ मानुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है. 144 एनएम का पीक टॉर्क आपको 4500 आरपीएम पर मिलता है. अंत में है 1493 सीसी का डीज़ल इंजन जो 114 बीएचपी और 250 एनएम बनाता है 1500 और 2750 आरपीएम के बीच. यहां पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प हैं. यह इंजन मिड-रेंज में काफी मज़ेदार लगता है और यह लगभग 5500 आरपीएम तक आपका बढ़िया साथ देता है. हालांकि, 3200 आरपीएम को पार करते ही यह थोड़ा शोर करता है और यह शोर भी कैबिन में आ जाता है. 6 स्पीड ऑटोमैटिक एक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है और इतना जोशीला नही है जितना आप चाहेंगे. इसमें रिफाइंमेंट की कुछ कमी ज़रूर लगती है.

    राइड और हैंडलिंग

    npfh9k04

    एक बात जहां कारेंस काबिलेतारीफ है वो है इसकी शानदार सावरी. दूसरी और तीसरी पंक्ति में काफी आराम मिलता है जो कई खरीदारों को पसंद आने वाला है. कार की हैंडलिंग भी काफी अच्छी है और स्टीयरिंग भी निराश नही करती है. यहां तीन ड्राइव मोड हैं - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट. थ्रॉटल रिस्पॉन्स और इंजन के बदले चरित्र के अलावा, किआ का कहना है कि स्पोर्ट मोड में स्टीयरिंग भी थोड़ी सख्त हो जाती है. खासकर जब आप कुछ तेज़ी से मुढ़ते हैं तो एक अच्छा संतोषजनक अनुभव मिलता है लेकिन उतना स्पोर्टी नहीं जितना मैं पसंद करता.

    सुरक्षा

    554c8h4

    यह एक और अहम चीज़ है जहां कंपनी ने कारेंस के साथ बाज़ी मारी है. आप जानते हैं कि carandbike में यह मुद्दा हमारे दिल के कितना करीब है. कार पर 6 एयगबैग स्टैंडर्ड हैं जो बड़ी बात है. एबीएस, ईएससी, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और आइसेफिक्स के साथ भी यही मामला है. किआ का कहना है कि कारेस में उच्च शक्ति वाले स्टील का इस्तेमाल हुआ है, तो इसनें शानदार सुरक्षा रेटिंग पाने की हमारी उम्मीद बढ़ा दी है.

    फैसला

    qmhh99j8

    ऐसा लग रहा है कि जगह हो, आराम हो या सुरक्षा, कारेंस हर मामले में अव्वल बनेने की कोशिश में है. कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन पेशकश है जो प्रिमियम होने के साथ-साथ फीचर्स से भरी हुई है, आरामदेह है और बड़ी भी है. इसकी लुक्स भी आकर्षित करती हैं. हां यह ताकतवर या मज़ेदार नही है, तो प्रदर्शन में कुछ कमी ज़रूर लगती है और यह इसके खिलाफ जा सकता है.

    कीमतें

    tu1qaj8g

    मुझे लगता है कि किआ कार की कीमतें काफी लुभावनी रखने वाली है, क्योंकि कंपनी को उम्मीद है अच्छे बिक्री के आंकड़ों की. तीनों इंजन और 5 वेरिएटंस के दाम रु 16 से 20 लाख के बीच रखे जा सकते हैं. लेकिन बाकी कारों को कड़ा मुकाबले देने के लिए कंपनी इससे और भी नीचे आ सकती है. कार के लॉन्च के बाद हम कारेंस को भिड़ाएंगें ऐसी ही कुछ कारों से.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 29, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल