केटीएम 390 एडवेंचर एक्स लॉन्च हुई, कीमत Rs. 2.80 लाख
हाइलाइट्स
केटीएम इंडिया ने 390 एडवेंचर एक्स को बाज़ार में लॉन्च किया है जो 390 एडवेंचर का ज़्यादा सस्ता मॉडल है. बाइक की कीमत रु 2.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 390 एडवेंचर से रु 50,000 कम है. 390 एडवेंचर एक्स के इंजन, चेसिस और सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन नियमित 390 एडवेंचर के कुछ फीचर्स इसमें नहीं दिए गए हैं. इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस और क्विकशिफ्टर शामिल हैं.
बाइक की कीमत रु 2.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 390 एडवेंचर से रु 50,000 कम है.
बाइक में डुअल-चैनल ABS और स्लिपर क्लच को बरकरार रखा गया है. फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जगह LCD कंसोल ने ले ली है, जो KTM 250 एडवेंचर के समान है. बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस और स्टैंडर्ड क्विकशिफ्टर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: केटीएम भारत में बनाएगी ट्विन-सिलेंडर बाइक्स, कंपनी के सीईओ ने की पुष्टि
390 एडवेंचर एक्स उसी 373 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, चार-इंजन पर चलती है जो 9,000 आरपीएम पर 43 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 37 एनएम पीक टॉर्क देता है.
Last Updated on April 16, 2023