carandbike logo

लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु 71.17 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lexus NX 350h Overtrail Launched In India At Rs 71.17 Lakh
NX 350h ओवरट्रेल में कुछ ब्लैक-आउट स्टाइलिंग एलिमेंट्स हैं और यह एडेप्टिव वैरिएबल सस्पेंशन के साथ आती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2024

हाइलाइट्स

    लेक्सस ने एनएक्स एसयूवी के लिए 'ओवरट्रेल' नाम से एक नया वैरिएंट पेश किया है. लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल में बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए कुछ मैकेनिकल बदलाव के साथ कुछ ब्लैक-आउट स्टाइलिंग एलिमेंट्स है. एसयूवी की कीमत ₹71.17 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो एक्सक्विज़िट और लक्ज़री ट्रिम्स के ठीक बीच में है.

     

    यह भी पढ़ें: लेक्सस LM 350h लग्ज़री एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.2 करोड़ से शुरू

    Lexus NX 350h Overtrail Launched In India At Rs 71 17 Lakh 1

    लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल में डुअल-टोन कैबिन मिलता है

     

    दिखने में, एसयूवी में कई ब्लैक-आउट स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं जैसे कि इसकी ग्रिल, डोर मिरर, डोर फ्रेम, रूफ रेल्स और डोर हैंडल शामिल हैं. वाहन में मोटे टायरों के साथ 18 इंच के मैट काले पहिये भी हैं और इसे खास मून डेजर्ट शेड में रखा जा सकता है. वाहन का ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक है और यह एडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन से लैस है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाता है. अंदर की तरफ, एसयूवी में डुअल-टोन कैबिन है और इसमें ताज़ुना कॉकपिट, 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. सुरक्षा के लिहाज से कार में डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट और आठ एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

    Lexus NX 350h Overtrail Launched In India At Rs 71 17 Lakh 2

    गाड़ी में एडेप्टिव वैरिएबल सस्पेंशन सेटअप मिलता है

     

    पावरट्रेन के मोर्चे पर, एसयूवी 259 वोल्ट की बैटरी से जुड़े 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 240 बीएचपी की ताकत और 239 एनएम का टॉर्क पैदा करती है. हाइब्रिड पावरट्रेन को सीवीटी से जोड़ा गया है और इसमें पैडल शिफ्टर्स हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल