महिंद्रा की सभी कारों पर अप्रैल 2021 में मिल रहा Rs. 3.06 लाख तक बंपर लाभ
हाइलाइट्स
नए ग्राहकों को रिझाने के लिए महिंद्रा ने अपने BS6 वाहनों पर बंपर डिस्काउंट दिए हैं जो सिर्फ अप्रैल 2021 के लिए ही मान्य हैं. आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो कंपनी इस महीने के अंत तक महिंद्रा थार को छोड़कर सभी मॉडल्स पर रु 3.06 लाख तक बंपर छूट मुहैया करा रही है. नई महिंद्रा कार खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक इस लाभ के अंतर्गत नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इनमें KUV100 NXT से लेकर कंपनी की सबसे महंगी अल्तुरस जी4 तक SUV शामिल हैं. फिर से बता दें कि सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 तक ही लागू किए गए हैं और डीलरशिप के हिसाब से इनमें बदलाव आ सकते हैं.
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने KUV100 NXT पर रु 62,055 का लाभ दिया है जिसमें रु 38,055 की नकद छूट, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 4,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है. XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV पर कुल रु 44,500 का लाभ मिल रहा है जिसमें रु 10,000 तक नकद छूट और रु 25,000 तक ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. SUV के साथ रु 4,500 का कॉर्पोरेट लाभ और अलग से रु 5,000 तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
महिंद्रा की सबसे महंगी SUV अल्तुरस जी4 पर सबसे ज़्यादा कुल रु 3.06 लाख तक ऑफर दिए जा रहे हैं जिनमें रु 2.2 लाख तक नकद छूट और रु 50,000 तक ऐक्सचेंज बोनस के अलावा कॉर्पोरेट और बाकी लाभ के लिए क्रमशः रु 16,000 और रु 20,000 की छूट दी गई है. मराज़ो MPV पर रु 41,000 का लाभ मिल रहा है जिसमें कंपनी ने रु 20,000 तक नकद छूट और रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस के साथ बतौर कॉर्पोरेट डिस्काउंट रु 6,000 तक छूट दी है.
ये भी पढ़ें :
महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ कुल रु 36,542 तक लाभ दिया गया है जिसमें रु 7,042 तक नकद छूट और रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके बाद कॉर्पोरेट और अन्य लाभ के लिए रु 4,500 और रु 10,000 तक छूट दी गई है. महिंद्रा XUV500 पर रु 85,800 तक ऑफर्स मिले हैं जिनमें रु 36,800 तक कैश डिस्काउंट, रु 25,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 9,000 कॉर्पोरेट बोनस के अलावा अन्य ऑफर्स में रु 15,000 की छूट मिली है. अंत में महिंद्रा बोलेरो पर कुल रु 17,500 का लाभ मिला है जिसमें रु 3,500 तक नकद छूट और रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस के अलावा रु 4,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया बया है.