जून 2021 में कार बिक्रीः महिंद्रा ने भारत में बेचे 16,913 वाहन, दमदार बढ़त दर्ज की
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2021 में 16,913 वाहन के साथ घरेलू बाज़ार की साल-दर-साल बिक्री में 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 8,075 वाहन बेचे थे. इस दमदार बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है जहां देशभर में लॉकडाउन के चलते ऑटो बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. लेकिन अब कंपनी तेज़ी से नुकसान की भरपाई करती नज़र आ रही है क्योंकि मई 2021 में बिके 8,004 वाहन के मुकाबले कंपनी ने पिछले महीने 111.30 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है.
यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने 109 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है जहां जून 2020 में बिके 7,958 वाहन के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 16,636 वाहन बेचे हैं. इसके अलावा कार के साथ वैन सेगमेंट में कंपनी ने कुल 137 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. पिछली तिमाही की बात करें तो महिंद्रा ऑटोमोटिव ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 43,202 वाहन के साथ 262 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,942 यूनिट था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ, वीजय नाकरा ने कहा कि, “कई चरणों में बाज़ार के खुलने से हमें शहरी और ग्रामीण इलाकों में बढ़ी हुई मांग मिल रही है और हमारी उम्मीद है कि सभी बाज़ारों में सभी सेगमेंट के लिए इसी तरह की बढ़ती हुई मांग देखने को मिलेगी. हम महामारी की दूसरी लहर से उबर चुके हैं जिसके बाद हमारी सप्लाई चेन का ज़्यादातर हिस्सा स्थिर हो चुका है, लेकिन अब भी वैश्विक स्तर पर मुद्दा बनी हुई सेमीकंडक्टर की किल्लत अब भी समस्या बनी हुई है और जिसे हमने अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है.”
ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने जून 2021 में बेचे कुल 1,47,368 वाहन, मई के मुकाबले तिगुनी बिक्री
कमर्शियल वाहन व्यापार में महिंद्रा ने जून 2021 में 13,444 वाहन बेचकर 28.89 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 10,430 यूनिट पर सिमट गया था. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 37,099 वाहन बिक्री के साथ 137.22 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. जो संख्या वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 15,639 यूनिट थी. निर्यात में 2,607 यूनिट के साथ जून 2021 में महिंद्रा ने 206 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने सिर्फ 853 यूनिट था. वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में निर्यात किए 2,070 वाहन के मुकाबले अप्रैल से जून 2021 में कंपनी ने कुल 6,547 वाहन निर्यात किए हैं जो 216 प्रतिशत का इज़ाफा है.