महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक रेन्ज माल वाहक सेगमेंट के लिए लॉन्च, मिलेंगे दो वेरिएंट्स
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने भारतीय बाज़ार में सुप्रो प्रॉफिट ट्रक की नई रेन्ज लॉन्च कर दी है. दो वेरिएंट्स - सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी और सुप्रो प्रॉफिट मिनी में उपलब्ध नई रेन्ज खासतौर पर माल लाने, ले जाने के हिसाब से तैयार की गई है. इसे लेकर महिंद्रा का दावा है कि सुप्रो प्रॉफिट के भारत उठाने की क्षमता ज़्यादा है और इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है जिससे निश्चित तौर पर ग्राहकों का मुनाफा बढ़ेगा. महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी की मुंबई में एक्सशोरूम कीमत रु 5.40 लाख है, वहीं सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी की एक्सशोरूम कीमत रु 6.22 लाख तय की गई है. सुप्रो कार्गो वेरिएंट्स के साथ मिनी में 7.5 फीट लंबाई और मैक्सी में 8.2 फीट की लंबाई दी गई है जो सीबीसी के बाद है.
नए सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी के साथ महिंद्रा ने डायरेक्ट इंजेक्शन वाला 909 सीसी का फोर-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया है. यह इंजन 26 बीएचपी ताकत और 55 एनएम पीट टॉर्क बनाता है जिसे कंपनी ने 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है. इसके साथ फ्यूल स्मार्ट तकनीक में पावर और ईको मोड के दो विकल्प दिए गए हैं जो इस श्रेणी में सबसे अच्छा 23.3 किमी/लीटर माइलेज देते हैं. सुप्रो प्रॉफिट ट्रम सीएनजी विकल्प में भी पेश किया गया है जो 27 बीएचपी ताकत और 60 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सीएनजी का माइलेज 23.35 किमी/लीटर है. यह वाहन 750 किग्रा भार उठा सकता है जिसपर कंपनी ने 3 साल या 80,000 किमी तक वॉरंटी दी है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने जारी की नई बोलेरो निओ की झलक, भारत में जल्द लॉन्च होगी SUV
दूसरी तरफ सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है जो 47 बीएचपी ताकत और 100 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ वाहन का माइलेज 21.94 किमी/लीटर होता है. सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी के साथ नया ट्रांसमिशन भी दिया गया है और दावा किया जा रहा है कि इसके गियर कार जैसे सफाई से काम करते हैं. बड़े आकार के सुप्रो प्रॉफिट मैक्सी वेरिएंट के भार उठाने की क्षमता 1050 किग्रा है और इसके साथ 8.2 फीट का कार्गो बॉक्स दिया गया है. वाहन में एयर कंडिशनर और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.