carandbike logo

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 पैक 2 79 kWh वैरिएंट हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XEV 9e, BE 6 Pack 2 79 kWh Variants Launched
पहले केवल 59 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किए गए नए वेरिएंट में बड़े 79 kWh बैटरी पैक का विकल्प EV के मिड-स्पेक पैक टू ट्रिम तक बढ़ा दिया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2025

हाइलाइट्स

  • 79 kWh पैक टू वेरिएंट की कीमत रु.26.50 लाख (XEV 9e) और रु.23.50 लाख (BE 6) है
  • पैक टू वेरिएंट की डिलेवरी जुलाई के अंत से शुरू होगी
  • 79 kWh यूनिट वाली ईवी की रेंज 682 किमी (BE 6) और 656 किमी (XEV 9e) है

महिंद्रा ने XEV 9e और BE 6 SUV के लिए एक नया वैरिएंट - पैक टू 79 kWh पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमशः रु.26.50 लाख और रु.23.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. जबकि EV में पैक टू को पहले केवल 59 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया था, नया वैरिएंट इस ट्रिम लेवल पर बड़े 79 kWh बैटरी पैक का विकल्प देता है, जो अधिक किफायती मूल्य पर उच्च रेंज देता है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह जुलाई के अंत से पैक टू ट्रिम्स की डिलेवरी शुरू करेगी.

Mahindra XEV 9 E 14 44e9e05c88

नए वेरिएंट में पैक टू ट्रिम में 79 kWh बैटरी पैक का विकल्प शामिल किया गया है

 

BE 6 में 79 kWh बैटरी पैक IDC मानकों के अनुसार 682 किमी तक की रेंज देती है, जबकि XEV 9e में, ARAI परीक्षण के आधार पर वही बैटरी 656 किमी तक की रेंज देती है. बड़े बैटरी पैक के साथ दोनों SUV की ताकत 282 bhp और 380 Nm है. वहीं 59 kWh बैटरी पैक के साथ, BE 6 की दावा की गई रेंज 535 किमी है, जबकि XEV 9e के लिए 542 किमी है. इस बैटरी पैक के साथ दोनों SUV के ताकत के आंकड़े 228 bhp और 380 Nm हैं.

 

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को लॉन्च होने से पहले महिंद्रा विजन.एस की दिखी झलक

 

फीचर के मामले में, पैक टू वैरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स की सूची में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट, ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16 स्पीकर हरमन/कार्डन ऑडियो सिस्टम, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक फिक्स्ड ग्लास इनफिनिटी रूफ शामिल हैं. कार में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के अलावा छह एयरबैग भी मिलते हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल