लॉगिन

महिंद्रा एक्सयूवी 700 को ग्लोबल एनकैप से भारत की सबसे सुरक्षित कार होने का अवॉर्ड मिला

महिंद्रा एक्सयूवी को ग्लोबल एनकैप से 'सेफर च्वॉइस' अवार्ड से नवाजा गया है. एक्सयूवी700, एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग के साथ, ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश-टेस्ट की जाने वाली सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने  एक्सयूवी 700 के लिए ग्लोबल एनकैप 'सेफर च्वॉइस' पुरस्कार हासिल किया है. जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा समूह के लिए यह दूसरा 'सुरक्षित विकल्प' पुरस्कार है, जिसका पहला एडिशन 2020 की शुरुआत में एक्सयूवी300 को प्रदान किया जा चुका है. ग्लोबल एनकैप का कहना है कि यह पुरस्कार केवल उच्च स्तर के सुरक्षा प्रदर्शन को प्राप्त करने वाले वाहन निर्माताओं को प्रदान किया जाता है.

    Mahindra XUV700 Global NCAP 1 620x349
    महिंद्रा एक्सयूवी700 का पिछले साल ग्लोबल एनकैप क्रैश टैस्ट किया गया था

    महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने पिछले साल ग्लोबल एनकैप के #SaferCarsForIndia क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए प्रभावशाली 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार हासिल करने में कामयाबी हासिल की. इसने इस श्रेणी में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करते हुए, वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुल 17 में से 16.03 अंक प्रभावशाली बनाए.

    eg3qsq5g

    चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए, इसने कुल 49 अंकों में से 41.66 अंक अर्जित किए, इस प्रकार इस श्रेणी में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की. नई एक्सयूवी700 के बॉडीशेल को स्थिर के रूप में रेट किया गया था और यह आगे के भार को झेलने में सक्षम थी. इसके अलावा, यह वर्तमान में ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश-टेस्ट की जाने वाली सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: व्यूअर्स च्वाइस कार ऑफ द ईयर का खिताब महिंद्रा एक्सयूवी 700 को मिला

     

    ग्लोबल एनकैप के महासचिव एलेजांद्रो फुरस ने कहा, "ग्लोबल एनकैप महिंद्रा को उसके दूसरे 'सुरक्षित विकल्प' पुरस्कार और एडीएएस तकनीकों के व्यापक समावेश के लिए बधाई देता है."

    n4l527b

    टुवार्ड्स जीरो फाउंडेशन के अध्यक्ष डेविड वार्ड ने कहा, "जैसा कि हमारे वर्तमान परीक्षण प्रोटोकॉल समाप्त हो गए हैं, मुझे महिंद्रा जैसे भारतीय वाहन निर्माताओं की निरंतर सुरक्षा प्रतिबद्धता को देखकर खुशी हो रही है, जो उनका दूसरा 'सुरक्षित विकल्प' पुरस्कार प्राप्त कर रहा है. अगले महीने से लागू होने वाले नए प्रोटोकॉल के तहत हमारी परीक्षण आवश्यकताओं का विकास पिछले आठ वर्षों में हमने जो प्रगति देखी है, उसे अगले स्तर पर ले जाना है. ”
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें