carandbike logo

नई महिंद्रा XUV700 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 11.99 लाख

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV700 Launched In India Prices Start Under 12 Lakh Rupees
यह महिंद्रा की सबसे महंगी SUV बनकर बाज़ार में आई है जिसके एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.99 लाख रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने आज की बिल्कुल नई XUV700 दुनिया के सामने पेश की है और अब कंपनी ने SUV के निचले वेरिएंट्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. यह महिंद्रा की सबसे महंगी SUV बनकर बाज़ार में आई है जिसके एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.99 लाख रखी गई है. एमएक्स डीज़ल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 12.49 लाख तय की गई है. एएक्स3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रु 13.99 लाख रुपए है, वहीं एएक्स5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रु 14.99 लाख तय की गई है. SUV के बाकी डीज़ल और टॉप मॉडल एएक्स7 वेरिएंट अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाएंगे.

    pjpc09ioSUV के बाकी डीज़ल और टॉप मॉडल एएक्स7 वेरिएंट अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाएंगे

    महिंद्रा की यह सबसे महंगी SUV होगी जिसे कंपनी ने खूब सारे फीचर्स से लैस किया है. कंपनी के SUV लाइन-अप से नई XUV700 मौजूदा XUV500 की जगह लेगी. नई कार को सेगमेंट में पहली बार मिले कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें इस श्रेणी की सबसे बड़ी पैरोनमिक सनरूफ शामिल है. इसके अलावा महिंद्रा ने तीन पंक्ति वाली नई SUV को ऐड्रीनोएक्स नामक कनेक्टेड कार तकनीक भी दी है और महिंद्रा ऑटोमोटिव की यह पहली कार है जिसके साथ ब्रांड का नया लोगो पेश किया जाने वाला है. नई XUV700 को कंपनी के नए ग्लोबल SUV प्लैटफॉर्म - डब्ल्यू601 पर बनाया गया है.

    gpv6chegनई कार को सेगमेंट में पहली बार मिले कई सारे फीचर्स दिए गए हैं

    SUV के साथ नई काले रंग की ग्रिल दी गई है जो क्रोम की आड़ी पट्टी के साथ आती है और यहां महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिलता है. इस ग्रिल को नए एलईडी हैडलैंप्स ने घेरा हुआ है जो बड़े सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. SUV को फ्लश फिटिंग वाले नए डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर और दमदार लुक देने वाले फ्लेयर्ड व्हील आर्च्स मिले हैं. नई XUV700 के पिछले हिस्से में स्टाइलिश रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं, इनके अलावा टेलगेट तराशा हुआ है और इसके नीचे दमदार दिखने वाला बंपर लगा हुआ है जो क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आया है.

    sund99mनई SUV को ऐड्रीनोएक्स नामक कनेक्टेड कार तकनीक भी दी है

    नई महिंद्रा XUV700 के केबिन को काफी प्रिमियम रखा गया है. केबिन में पूरी तरह डिजिटल दो डिस्प्ले मिले हैं जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए लगाए गए हैं. दोनों स्क्रीन 10-इंच के हैं जिनमें से पहला महिंद्रा की पूरी तरह कनेक्टेड कार तकनीक ऐड्रीनोएक्स से लैस है, इसमें अमेज़ॉन ऐलेक्सा सपोर्ट, ई-सिम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई कनेक्टेड फीचर्स मिले हैं. यह सिस्टम वॉइस कमांड फंक्शन के साथ आता है. यह महिंद्रा की पहली कार है जिसे लेवल वन की ऑटोनोमस तकनीक मिली है. सुरक्षा के बाकी फीचर्स पर नज़र डालें तो कार 6-एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट, हिल होल्ड/डीसेंट फंक्शन और ऐसे ही कई फीचर्स से लैस है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने तमिलनाडु में बनाया 454 एकड़ में फैला नया SUV टैस्टिंग ट्रैक

    महिंद्रा XUV700 के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया है जो दो ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 2.0-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 1750-3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. डीज़ल मॉडल को देखें तो SUV का 2.2-लीटर इंजन 3750 आरपीएम पर 153 बीएचपी ताकत और 1500-2800 आरपीएम के बीच 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल