त्यौहारों से पहले मारुति सुज़ुकी ने Rs. 5,000 तक घटाई चुनिंदा कारों की कीमत
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी चुनिंदा कारों की कीमतें कम करने का ऐलान किया है. त्यौहारों के सीज़न से ठीक पहले कंपनी का ये फैसला बिक्री में बढ़ोतरी के उम्मीद के साथ ग्राहकों के लिए भी फायदा लेकर आया है. मारुति सुज़ुकी ने अपनी 10 पॉपुलर कारों की एक्सशोरूम कीमत 5,000 रुपए तक कम करने का फैसला लिया है.
इस लिस्ट में मारुति सुज़ुकी अल्टो 800, अल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिज़ायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस के सभी वेरिएंट्स शामिल हैं. देशभर की सभी डीलरशिप पर नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं. फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कमी की घोषणा के कुछ दिन बाद ही मारुति सुजुकी ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें : अगस्त 2019 में 2 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा मारुति सुज़ुकी का मार्केट शेयर
मारुति सुज़ुकी इस फायदे को ग्राहकों तक पहुंचा रही है और कंपनी का कहना है कि ये डिस्काउंट फिलहाल वाहनों की रेन्ज पर उपलब्ध कराए गए ऑफर्स के अलावा दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने बलेनो और डिज़ायर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में कोई कटौती नहीं की है.