carandbike logo

मारुति सुजुकी ने 1 लाख फ्रॉक्स के निर्यात का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Fronx Crosses 1 Lakh Exports Milestone
विदेशों में 69,000 कारों की डिस्पैच के साथ, फ्रोंक्स वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से कंपनी का सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला यात्री वाहन भी बन गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 24, 2025

हाइलाइट्स

  • फ्रॉक्स वर्तमान में 80 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है
  • इस वाहन को जापानी बाज़ार में सफलता मिली है
  • भारत में फ्रॉक्स की कीमत वर्तमान में रु.7.54 लाख से रु.13.07 लाख के बीच है

मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसने अब तक फ्रोंक्स की 1 लाख से ज़्यादा कारों का निर्यात किया है. वर्तमान में 80 से ज़्यादा देशों में निर्यात की जाने वाली फ्रोंक्स ने निर्यात शुरू होने के 25 महीने बाद यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने यह भी कहा कि जापान में इस वाहन की सफलता उसके बढ़ते निर्यात में अहम भूमिका निभा रही है. विदेशों में 69,000 कारों की बिक्री के साथ, फ्रोंक्स वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से कंपनी का सबसे लोकप्रिय निर्यात वाहन भी बन गया.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी XL6 को मानक तौर पर मिले 6 एयरबैग, कीमतों में भी हुई मामूली बढ़ोतरी 

FRONX JAPAN 1

इस उपलब्धि पर बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, हिसाशी ताकेउची ने कहा, "वैश्विक बाजारों के लिए विश्वस्तरीय वाहन बनाने की मारुति सुजुकी की क्षमता 'मेक इन इंडिया' पहल के वास्तविक सार को दर्शाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर हमारे नए सिरे से फोकस ने मारुति सुजुकी को यात्री वाहन निर्यात में निरंतर अग्रणी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फ्रोंक्स दुनिया भर के ग्राहकों को प्रसन्न कर रहा है. सबसे तेज़ 1 लाख निर्यात के अलावा, फ्रोंक्स वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का नंबर 1 निर्यातित यात्री वाहन भी था."

 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारत में फिलहाल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत रु.7.54 लाख से लेकर रु.13.07 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. फ्रोंक्स दो पेट्रोल इंजनों में उपलब्ध है - एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, टर्बो पेट्रोल के साथ CVT और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ AMT शामिल हैं. मारुति इस कार को CNG विकल्प में भी उपलब्ध कराती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल