carandbike logo

पिछले तीन महीने से बिक्री के दबाव में है मारुति सुज़ुकी, जानें कंपनी ने क्या बताई वजह

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Sales Under Pressure For The Last Three Months
लंबे समय बाद मारुति सुज़ुकी कारों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है जो 2019 की शुरुआत से हो रही है. जानें क्या है बिक्री में गिरावट की वजह?

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी की पकड़ भारतीय बाज़ार में काफी मजबूत बनी हुई है और देश के कार बाज़ार का अधे से भी ज़्यादा हिस्सा मारुति सुज़ुकी के पास है. लंबे समय बाद अब मारुति सुज़ुकी कारों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है जो 2019 की शुरुआत से नज़र में आई है. जहां इस साल की शुरुआत से ही कंपनी की कारें कम बिक रही थीं, वहीं अप्रैल 2019 में कंपनी ने पिछले साल अप्रैल की तुलना में 19.6% की बड़ी गिरावट देखी है. मारुति सुज़ुकी ने अप्रैल में 1,33,704 यूनिट वाहन बेचे जो आंकड़ा अप्रैल 2018 में 1,64,978 पर आया था.

    maruti suzuki vitara brezza amt

    जिन कारों की बिक्री बढ़ी है उनमें विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा और एस-क्रॉस शामिल हैं

    मारुति सुज़ुकी कारों की बिक्री में कमी की घोषणा तक हुई है जब कंपनी ने पिछले 3 महीने की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है. जनवरी 2019 में यह बढ़ोतरी 1,42,150 यूनिट बिक्री के साथ 1.1% रही जो पिछले साल जनवरी में 1,40,600 यूनिट थी. इस साल फरवरी में कंपनी ने 1,36,648 यूनिट वाहन बेचकर 0.2% की गिरावट दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने 1,36,912 यूनिट रही थी. मार्च 2019 में मारुति सुज़ुकी ने 1.5% की गिरावट दर्ज की है और पिछले साल मार्च महीने में बिकी 1,47,170 यूनिट के मुकाबले कंपनी मार्च 2019 में 1,45,031 वाहन ही बेच पाई है.

    ये भी पढ़ें : 2019 मारुति सुज़ुकी अर्टिगा 1.5-लीटर डीजल इंजन में लॉन्च, कीमत ₹ 9.86 लाख से शुरू

    पिछली तिमाही में कंपनी के एंट्री-लेवल वाहनों की बिक्री में कमी ज़रूर देखी गई है लेकिन मारुति सुज़ुकी के कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सही मात्रा में हुई है. मारुति सुज़ुकी की पिछले कुछ महीनों में कम बिकने वाली कारों में वैगनआर, अल्टो के10, स्विफ्ट, डिज़ायर, सेलेरियो, इग्निस और बलेनो शामिल हैं, इसके अलावा इसी समय में जिन कारों की बिक्री बढ़ी है उनमें विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा और एस-क्रॉस शामिल हैं. बता दें कि पिछले परिणामों की घोषणा के अनुमसार मारुति सुज़ुकी ने बाज़ार में भारी प्रतिस्पर्धा को बिक्री में गिरावट का कारण बताया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल