carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने जुलाई 2020 में बेची 1.08 लाख कारें, जून के मुकाबले दर्ज की 88.2 प्रतिशत बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Sells Over 1 lakh Units Registers 88 Per Cent Growth Over June
जहां कठिन में बाज़ार की स्थिति सामान्य हो रही है, वहीं बढ़ती के हिसाब से कार निर्माता भी अपने उत्पादन में बढ़ोतरी करने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जुलाई 2020 में 1,08,064 वाहन बेचे हैं जो जून 2020 में बिके 57,428 वाहन से लगभग दुगने हैं. इस इंडो-जैपनीज़ कार निर्माता ने महीने-दर-महीने बिक्री में 88.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. हालांकि कंपनी ने जुलाई 2019 में बिके वाहनों के मुकाबले 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि ऑटोमोटिव बाज़ार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. जहां कठिन समय के बावजूद बाज़ार की स्थिति सामान्य होती दिख रही है, वहीं मांग के बढ़ोतरी के हिसाब से कार निर्माता भी अपने उत्पादन में बढ़ोतरी करने लगे हैं.

    0ai1gdscकंपनी ने जुलाई 2019 में बिके वाहनों के मुकाबले 1.1% की गिरावट दर्ज की है

    पिछले साल जून में बिके 1,09,264 वाहनों के मुकाबले पिछले महीने की बिक्री में मारुति सुज़ुकी ने 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. जुलाई 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,00,000 वाहन रही. हालांकि कंपनी ने जुलाई 2019 में बिकी 1,00,006 यूनिट के मुकाबले जुलाई 2020 में 1,01,307 यूनिट बेची हैं जो 1.3 प्रतिशत के इज़ाफे को दर्शाता है. इसके समान पिछले महीने कंपनी का निर्यात 6,757 वाहन रहा और कंपनी ने जून 2020 में बिके 4,289 वाहनों की तुलना में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. जुलाई 2019 से तुलना करें तो पिछले महीने कंपनी के निर्यात में साल-दर-साल आंकड़े में 27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

    ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस महामारी: मारुति सुज़ुकी को साल की पहली तिमाही में हुआ ₹ 249 करोड़ का नुकसान

    g9t2hclgकठिन समय के बावजूद ऑटोमोटिव बाज़ार की स्थिति सामान्य होती दिख रही है

    मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, बलेनो, डिज़ायर और टूर एस की मिली-जुली बिक्री 68,787 यूनिट रही जो 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, वहीं सिआज कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में भी 45.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की मिली-जुली बिक्री जुलाई 2020 में 19,177 यूनिट के साथ 26.3 प्रतिशत बढ़त में रही जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 15,178 यूनिट पर सिमट गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल