carandbike logo

मासेराती ग्रेकाले एसयूवी भारत आई, कीमतें रु 1.31 करोड़ से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maserati Grecale Makes India Debut; Prices Start at Rs 1.31 crore
मासेराती ने भारत में ग्रेकेल एसयूवी पेश कर दी है. दो नए डीलरों के साथ कंपनी को देश में अपनी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 30, 2024

हाइलाइट्स

  • कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है - जीटी, मोडेना और ट्रोफियो
  • इसे दो इंजन विकल्प मिले हैं, ईवी मॉडल जल्द आएगा
  • कंपनी के अब मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर में डीलर हैं

मासेराती ने आधिकारिक तौर पर ग्रेकाले को भारत में पेश कर दिया है. लेवांते के नीचे स्थित, ग्रेकाले 2022 से अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बिक्री पर है. इसके साथ इतालवी कार निर्माता का लक्ष्य देश में अपने कारोबार का विस्तार करना है. कंपनी ने मुंबई में एकमात्र डीलरशिप के बाद दिल्ली और बैंगलोर में दो नई डीलरशिप खोली हैं. इसका इलेक्ट्रिक मॉडल फोल्गोर भी जल्द ही भारत आने वाला है. 

Maserati Grecale 2023 1600 66

ग्रेकाले इटली से सीधे आयात की जाएगी. 
 

ग्रेकाले तीन वेरिएंट्स - जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध होगी. पहले दो में 300bhp और 330bhp बनाने वाले 2.0-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा हैं जबकि ट्रोफियो का 3.0-लीटर इंजन 530bhp और 620Nm बनाता है. कार केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. सभी में ZF आठ-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है.
 

यह भी पढ़ें: नई मासेराती ग्रैन टूरिज्मो और फोल्गोर ईवी भारत में 2024 में होंगी लॉन्च
 

कार में एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल और एक्टिव चेसिस कंट्रोल मिलता है. कैबिन के फीचर्स की बात करें तो इस फाइव-सीटर एसयूवी में हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 1200वाट, 21-स्पीकर 3डी साउंड सिस्टम दिया गया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मासेराती मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल