carandbike logo

मर्सिडीज़-AMG GLE 63 S 4MATIC+ कूपे भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 2.07 करोड़

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes AMG GLE 63 S 4MATIC Plus Coupe Launched In India Priced At 2 Crore 07 Lakh Rupees
नई कार भारत में पहले से बिक रही मर्सिडीज़-AMG GLE 53 4मैटिक प्लस का साथ देगी जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. जानें कितनी दमदार है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो में नई AMG लॉन्च कर दी है जो GLE 63 कूपे है. नई मर्सिडीज़-AMG GLE 63 एस 4मैटिक प्लस GLE परिवार की सबसे महंगी कार है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 2.07 करोड़ तय की गई है. इसके साथ काफी दमदार वी8 इंजन दिया गया है, इसके अलावा कार को कई अन्य बदलाव दिए गए हैं. नई कार भारत में पहले से बिक रही मर्सिडीज़-AMG GLE 53 4मैटिक प्लस का साथ देगी जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और नई कार इस मॉडल से अधिक महंगी है. भारत में लॉन्च की गई यह बारहवीं AMG कार है जिसका मुकाबला ऑडी आरएस क्यू8, मसेराती लेवांते, लैंबॉर्गिनी उरुस और सेगमेंट की बाकी कारों से होगा.

    avadbemcभारत में लॉन्च की गई यह बारहवीं AMG कार है 

    मर्सिडीज़-AMG GLE 63 एस 4मैटिक प्लस के साथ 4.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो 604 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ट्रांसमिशन दिया गया है. सिर्फ 3.8 सेकंड में यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है. भारत में Mercedes-Benz के AMG पोर्टफोलियो की यह सबसे तेज़ रफ्तार कार है जिसे 7 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. ईक्यू बूस्ट माईल्ड-हाईब्रिड तकनीक वाला यह वी8 इंजन कार को अलग से 21 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क प्रदान करता है जो 48 वोल्ट यूनिट है.

    pcsdgs9gकार का मुकाबला ऑडी RS Q8, मसेराती लेवांते, लैंबॉर्गिनी उरुस से होगा

    दिखने में मर्सिडीज़-AMG GLE 63 एस कूपे काफी आकर्षक है जिसके साथ पैनअमेरिकाना ग्रिल, ट्विन एलईडी डीआरएल, पिछले पहियों के लिए बड़े हाउंच, AMG ट्विन टेलपाइप एग्ज़्हॉस्ट और ऐसे की गई फीचर्स दिए गए हैं. मॉडल को 22-इंच के हल्के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कूपे के केबिन में नप्पा लैदर सीट्स, स्पोर्ट्स AMG स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर के पुर्ज़े और बहुत कुछ दिया गया है. इस मॉडल को डुअल-स्क्रीन सेट अप मिला है जो एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है जो AMG के लिए खासतौर पर उपलब्ध फंक्शन्स के साथ आता है, वहीं स्टीयरिंग व्हील को हाइट, डैंपर, एग्ज़्हॉस्ट साउंड और बाकी कई बदलावों के लिए डेडिकेटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन भारत में लॉन्च, अपने हिसाब से बदल सकेंगे SUV

    AMG GLE 63 एस 4मैटिक प्लस कूपे को सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी दमदार बनाया गया है. इसमें कई एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ऐक्टिव ब्रेक असिस्ट, 3-स्टेज ईएसपी, 4ईटीएस डायनामिक हैंडलिंग कंट्रोल सिस्टम और AMG इलेक्ट्रॉनिक रियर-ऐक्सेल लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल शामिल हैं. यहां कार को ऐक्टिव राइड कंट्रोल के साथ ऐक्टिव रोल स्टेबलाइज़ेशन और AMG सिलेंडर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी मिले हैं. मर्सिडीज़-बेंज इंडिया नई AMG कार के साथ 2 से लेकर 10 साल तक सर्विस पैकेज भी दे रही है जिसकी शुरुआती कीमत रु 96,700 है जो 2 साल के कॉम्पैक्ट पैकेज का दाम है. कॉम्पैक्ट प्लस पैकेज की कीमत रु 4.96 लाख रुपए है जिसमें 3 साल या 30,000 किमी तक सर्विस मिलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-एएमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल