MG ग्लॉस्टर रिव्यूः जानें कितनी खास है भारत में कंपनी की सबसे महंगी SUV
हाइलाइट्स
मौजूदा समय में ऑटो सैक्टर की चुनौतियों से अलग SUV के शौकीन लोगों के लिए ये बहुत अच्छा समय है जब हर सेगमेंट में नए-नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं. और SUV की बात करें तो MG मोटर भारत में बिल्कुल नई और सबसे महंगी SUV MG ग्लॉस्टर लॉन्च करने वाली है. ग्लॉस्टर बड़ी है, आकर्षक है और दमदार मौजूदगी दर्ज करती है जिसे MG अक्टूबर के मध्य में कहीं लॉन्च करने वाली है. इस SUV के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी गई है और ग्लॉस्टर का मुकाबला हमारे बाज़ार में तगड़ा होने वाला है. ये एक बड़ी SUV है जिसमें कोई दोराय नहीं है, तो चलिए शुरू करते हैं.
डिज़ाइन और डायमेंशन
आकार में ये SUV 5 मीटर है, इसकी चौड़ाई लगभग 2 मीटर है और कद भी 2 मीटर है जिससे ग्लॉस्टर बहुत बड़ी दिखती है. SUV का व्हीलबेस करीब 3 मीटर है जिसका मतलब है कि इसकी तीसरी रो में बैठे यात्रियों को भी खूब सारी जगह मिलेगी. लेकिन, इसकी बात हम बाद में करेंगे. सबसे पहले इसकी डिज़ाइन के बारे में बात करते हैं. ये दिखने में टिपिकल SUV है जिसे आकर्षक बनाने का काम 3-स्लेट वाली क्रोम से घिरी ग्रिल करती है. इसका हैडलाइट कलस्टर पतले आकार का है और फॉग लैंप्स बंपर के ठीक नीचे लगे हैं जो पैने लुक वाली क्रोम हाउसिंग के साथ आते हैं. SUV के अगले हिस्से में क्रोम स्किड प्लेट दी गई है जो आपको अमेरिका में चलाई जाने वाली SUV की याद दिलाती है.
ग्लॉस्टर के चारों ओर क्रोम बैज लगाए गए हैं और अगर हम इन्हें गिनें तो सिर्फ बाहरी हिस्से में ही आपको 8 बैज मिलेंगे. इसमें 4 पिछले हिस्से में लगाए गए हैं, दो बैज फैंडर पर लगे हैं और इसके अगले और पिछले हिस्से में MG लोगो दिया गया है. प्रोफाइल की बात करें तो SUV की रूपरेखा चौकोर है और खिड़की पर क्रोम स्ट्राइप के अलावा ब्रिड डायनामिक बैजिंग दी गई है जो सिर्फ MG की दमदार कारों के साथ दी जाती है. ग्लॉस्टर की खिड़की और दरवाज़े आकार में बड़े हैं और SUV के अलॉय को बेहतर रूप दिया गया है. लेकिन हमें लगता है कि आकार के हिसाब से व्हील को बड़ा होना चाहिए था. ग्लॉस्टर को 19-इंच के पहिये दिए गए हैं जिसकी जगह अगर कंपनी 20 या 21-इंच के व्हील्स देती तो अच्छा होता. हो सकता है कि लॉन्च के समय ग्लॉस्टर के साथ MG बड़े आकार के व्हील विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराए.
इंजन का ब्यौरा
हमने ग्लॉस्टर का जो मॉडल चलाकर देखा है वो 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है. जी हां, ग्लॉस्टर के साथ दो टर्बो दिए गए हैं. ये इंजन 215 बीएचपी पावर और दमदार 480 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. SUV के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो सामान्य रूप से मिलेगा, इसके साथ ग्लॉस्टर को 4 बाय 4 सिस्टम और 7 ड्राइविंग मोड्स के साथ बाज़ार में लाया जाएगा. लेकिन अभी हम सड़क पर ही इसे चलाकर देख रहे हैं और इसकी ऑफ-रोडिंग कभी और करेंगे.
ग्लॉस्टर का इंजन इतना टॉर्क पैदा करता है कि मुकाबले में फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्तुरस जी4 इससे पीछे छूट गई हैं. SUV को 7 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें ऑटो, ईको, रॉक, स्नो, सैंड, मड और स्पोर्ट आते हैं. हमने इसके ऑफ-रोड मोड्स की जांच फिलहाल नहीं की है, लेकिन जब आप ऑटो, ईको और स्पोर्ट मोड्स का चुनाव करते हैं तो इंजन की क्षमता मामूली रूप से बदलती है.
ड्राइविंग डायनामिक्स
इस कार का भार आराम से 200 किग्रा से ज़्यादा होगा जिसमें 2.0-लीटर ट्विन टर्बो इंजन लगा है ऐसे में ग्लॉस्टर की क्षमता काफी बढ़ी है और 1700 आरपीएम से ही ये दमदार प्रदर्शन करने लगती है. SUV काफी आसानी से रफ्तार पकड़ लेती है और इसमें लगे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को बहुत अच्छे तरीके से जमाया गया है जिससे हर समय आपको ग्लॉस्टर दमदार अनुभव कराएगी. टर्बो में कुछ रुकावट आप महसूस कर सकते हैं, लेकिन ये आपको परेशान करने वाला नहीं होगा. कुल मिलाकर ग्लॉस्टर को चलान एक मज़ेदार अनुभव होगा और इसके इंजन की आवाज़ आपको केबिन में बहुत कम सुनाई पड़ेगी.
ग्लॉस्टर की राइड क्वालिटी बेहतरीन है और भारतीय सड़कों के हिसाब से SUV के सस्पेंशन बहुत अच्छी तरह काम करते हैं. लेकिन तीसरी पंक्ति पर बैठे यात्रियों को थेड़ा उछाल महसूस होगा. ड्राइवर सीट पर बैठे हैं तो आपको विंडस्क्रीन के आगे बहुत अच्छा दिखाई देगा और लंबी कद-काठी वाला वाहल चलाने का ऐहसास होगा. स्टीयरिंग की बात करें तो रफ्तार पकड़ने तक ये बहुत अच्छी पकड़ बनाए रखता है और इसके बाद बहुत सुचारू रूप से काम करने लगता है.
ये भी पढ़ें : एमजी मोटर ने जल्द आने वाली गलॉस्टर एसयूवी की बुकिंग शुरु की
इस आकार की SUV के लिए जगह बदलना थोड़ा मुश्किल होता है और यहां हमें इस काम में थोड़ दिक्कत आई है. लेकिन, ये तीखे मोड़ पर तेज़ी से चलाने के लिए बनाई भी नहीं गई है. ग्लॉस्टर में बॉडी रोल भी उचित मात्रा में दिया गया है जो वाकई समझ में आता है और ब्रेकिंग के मामले में भी SUV सड़क पर दमदार पकड़ रखती है और तेज़ी से ब्रेक्स लगते हैं जो कि अच्छी बात है.
इंटीरियर और स्पेस
बैठक के मामले में MG ग्लॉस्टर बीच की पंक्ति में कैप्टन सीट्स के साथ आती है जिसका मतलब है इस SUV में 6 लोग बैठ सकते हैं. बीच की पंक्ति बहुत आरामदायक है और जिसमें यात्रियों को बेहतर हेडरूम और घुटनो के लिए जगह मिलती है. इसके बाद SUV की तीसरी पंक्ति भी काफी आरामदायक है लेकिन शहरों में छोटी दूरी तय करने के हिसाब से. सामान्य कद के युवाओं के हिसाब से ग्लॉस्टर में पर्याप्त जगह और हेडरूम मिलता है. घुटनों के लिए और जगह दी जा सकती थी, लेकिन हम इसकी शिकायत भी नहीं कर रहे.
MG ग्लॉस्टर का केबिन देखते ही आपका ध्यान डैशबोर्ड की डिज़ाइन पर जाएगा जो जर्मनी की निर्माता द्वारा बनाई SUV से प्रेरित नज़र आया है. हमारा मतलब है कि डैशबोर्ड पर रोटरी नॉब, एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कंट्रोल्स, यहां तक कि टचस्क्रीन भी आपको बीएमडब्ल्यू की याद दिलाएगा.
फीचर्स
जैसा कि सबसे महंगी SUV में अमूमन देखा जाता है, ग्लॉस्टर भी भरपूर फीचर्स के साथ आई है. SUV को महंगे टैन लैदर वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है जो प्रिमियम इंटीरियर और यॉट स्टाइल के गियर-नॉब के साथ आती है. इसके केबिन में इस्तेमाल किए गए मटेरियल को देखकर ही आपको समझ आ जाएगा कि ये कितनी प्रिमियम है. हालांकि, वायरलेस चार्जिंग ट्रे और रोटरी नॉॅब पर आपको कुछ प्लास्टि देखने को मिलेगा जिसे बेहतर बनाया जा सकता था.
ग्लॉस्टर के डैशबोर्ड की साफ-सुथरा डिज़ाइन दिया गया है और सबसे आकर्षक इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन पैनल है खड़े की जगह आड़े आकार में लगाया गया है जैसा कि हैक्टर और हैक्टर प्लस SUV में देखा गया है. इसके अलावा आपको 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलेगा जो स्पीड और रेव्स के साथ ऐनेलॉग काउंटर्स के साथ आता है. ग्लॉस्टर के साथ मिले बाफी फीचर्स में हीटेड सीट्स शामिल हैं जो इलैक्ट्रिक तौर पर अडजस्ट की जा सकती हैं, इसके अलावा तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर-प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ और सैगमेंट में पहली दी गई 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग भी गई है जो महंगी कारों के साथ देखने को मिलती है.
ग्लॉस्टर के साथ 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेक्स, हिल स्टार्ट और हिल डीसेंट कंट्रोल, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. SUV के साथ वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी ने फिलहाल इसकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है. MG ग्लॉस्टर एक कनेक्टेड SUV है जिसे MG की आईस्मार्ट तकनीक दी गई है और MG का कहना है कि ग्लॉस्टर के साथ करीब 70 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ वॉइस कमांड्स दी गई हैं.
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
मुकाबले के हिसाब से यहां जो ग्लॉस्टर को अलग जगह देने वाली सबसे अच्छी चीज़ है वो आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या एडीएएस है. कहने का मतलब ग्लॉस्ट के साथ ऑटो पार्क असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉर्वर्ड कोलिजन वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हमने सभी ऑटोनोमस फंक्शन का इस्तेमाल करके देखा है और ये ठीक वैसे ही काम करते मिले जैसा कि विज्ञापन में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें : फोर्ड एंडेवर का 2020 स्पोर्ट वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 35.10 लाख
हमें चलाने के लिए जो टेस्ट मॉडल दिया गया वो ग्लॉस्टर का टॉप मॉडल है और इसे कई इंजन विकल्पों के साथ निचले वेरिएंट्स में भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसपर अबतक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. MG का कहना है कि SUV को भारत में पार्ट-बाय-पार्ट असेंबल किया जाएगा जो सीकेडी यूनिट के मुकाबले काफी अलग है. इसके अलावा अगर बिक्री बढ़ती है जो MG इस SUV में ज़्यादातर घरेलू हिस्सों का उपयोग शुरू करने लगेगी. MG का लक्ष्य है कि लॉन्च के एक साल में 6,000 ग्लॉस्टर बिकें.
फैसला
MG ग्लॉस्टर के साथ खूब सारी चीज़ें आपको लुभाएंगी. ये आकार में बड़ी है, वाकई बहुत बड़ी है, इसका निर्माण दमदार क्वालिटी का है, ये खूब सारे फीचर्स और आराम यात्रा के लिए कई सारे विकल्पों के साथ आती है और इसे चलाना भी काफी मज़ेदार काम है. इस कार की कुल डिज़ाइन को और बेहतर बनाया जा सकता था जिसे लिए बहुत से रास्ते प्ररणा दे सकते थे. लेकिन बाकी सभी चीज़ों पर नज़र डालें तो ग्लॉस्टर एक अच्छी और दमदार फुल-साइज़ SUV की जगह लेती है. MG ने बताया है कि ग्लॉस्टर की अनुमानित कीमत रु 35 लाख से रु 40 लाख के बीच होगी, लेकिन बाकी कारों का इतिहास देखें तो ग्लॉस्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत भी रु 30 लाख के आस-पास हो सकती है. इस कीमत के साथ सबसे नज़दीकी मुकाबले टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्तुरस जी4 के साथ अधिक प्रिमियम SUV से भी मुकाबला करेगी.
पुरानी कारों पर शानदार डील
सभी यूज़्ड कार देखें- 7.72018 फोर्ड इकोस्पोर्ट54,760 km | पेट्रोल | आटोमेटिकRs. 5.6 लाख₹ 12,542/माहINDRAPRASTHA AUTOMOBILES PVT. LTD. Rohini Courts, New Delhi
- 82017 मारुति सुजुकी सेलेरियो8,365 km | पेट्रोल | एएमटीRs. 4.75 लाख₹ 10,638/माहKONCEPT AUTOMOBILES PVT. LTD-1551 F F C Okhla, New Delhi
- 8.12018 मारुति सुजुकी बलेनो60,996 km | पेट्रोल | मैन्युअलRs. 4.5 लाख₹ 10,078/माहINDRAPRASTHA AUTOMOBILES PVT. LTD. Rohini Courts, New Delhi
एमजी ग्लॉस्टर पर अधिक शोध
लोकप्रिय एमजी मॉडल्स
- एमजी कॉमेट ईवीएक्स-शोरूम कीमत₹ 6.99 - 9.53 लाख
- एमजी हेक्टरएक्स-शोरूम कीमत₹ 13.99 - 22.32 लाख
- एमजी ग्लॉस्टरएक्स-शोरूम कीमत₹ 32.6 - 43 लाख
- एमजी जेडएस ईवीएक्स-शोरूम कीमत₹ 18.98 - 25.75 लाख
- एमजी हेक्टर प्लसएक्स-शोरूम कीमत₹ 17.5 - 23.17 लाख
- एमजी एस्टरएक्स-शोरूम कीमत₹ NA - 17.9 लाख
- एमजी विंडसर EVएक्स-शोरूम कीमत₹ 13.5 - 15.5 लाख
अपकमिंग कार्स
- किया सिरोसएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 7 - 11 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 20, 2024
- लेक्सस New LBXएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 40 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 23, 2024
- महिंद्रा एक्सयूवी.ई8एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 35 - 40 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 25, 2024
- किया EV5एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 55 - 57 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 8, 2025
- मर्सिडीज़-बेंज़ G 580 EVएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 3 - 4 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 9, 2025
- मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूएस SUVएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1 - 1.3 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 9, 2025
- मारुति सुजुकी ईवीएक्सएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 20 - 25 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 22, 2025
- एमजी Cybersterएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 15 - 30 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 23, 2025
- महिंद्रा बोलेरोएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 9 - 12 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 23, 2025
- बीयेडी सीगलएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 10 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 31, 2025
अपकमिंग बाइक्स
- कावासाकी वर्क्स एक्स -300एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 4.7 - 4.9 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 20, 2024
- यामाहा एक्सएसआर155एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1.35 - 1.45 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 22, 2024
- हीरो एक्सपल्स 210एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1.5 - 1.7 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 24, 2024
- नोर्टन कमांडो 961 स्पोर्टएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 18 - 20 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 24, 2024
- यामाहा एनएमएक्स 155एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1.6 - 1.7 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 25, 2024
- कावासाकी केएलएक्स 230एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 5 - 8 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 25, 2024
- सीएफ मोटो 400एनकेएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2 - 2.5 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 25, 2024
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 450एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.6 - 2.8 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 26, 2024
- येज़्दि रोडकिंगएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.6 - 2.8 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 29, 2024
- सीएफ मोटो 400जीटीएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.5 - 3 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चदिस॰ 30, 2024
और ज्यादा खोजें
लेटेस्ट News
रिलेटेड आर्टिकल्स