carandbike logo

mXmoto M16 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 1.98 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
mXmoto M16 Electric Motorcycle Launched In India; Price starts at Rs. 1.98 Lakhs
M16 ईवी निर्माता द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली दूसरी मोटरसाइकिल है
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2024

हाइलाइट्स

    ईवी स्टार्ट-अप mXmoto ने नई एम16 क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बाज़ार में लॉन्च किया है, जिसकी कीमतें रु 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. M16 इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की सबसे महंगी पेशकश है और पिछले साल बाज़ार में लॉन्च हुई MX9 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ऊपर है.

    m Xmoto M16 2

    कंपनी का दावा है कि बाइक एक चार्ज 160-220 किमी की रेंज देती है 
     

    M16 एक क्रूज़र बाइक है जिसमें स्टेप्ड सिंगल पीस सीट के साथ पीछे बैठे यात्री के लिए बैकरेस्ट लगा है. कंपनी का कहना है कि बाइक को  मेटल बॉडी के साथ एक स्प्लिट फ्रेम चेसिस से प्रेरित चेसिस पर बनाया गया है. 17-इंच के पहियों के साथ आगे टेलीस्कोपिक फोर्क हैं जबकि पीछे एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स लगे हैं.
    यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ईवी पर पर ₹ 25,000 तक की छूट की घोषणा की
    M16 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, ऑटो ऑन और ऑफ फ़ंक्शन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, इन-बिल्ट नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, पार्क फ़ंक्शन और एक रीजेन फीचर जैसी तकनीक शामिल है.  

    m Xmoto M16 1

    बाइक में फीचर्स और तकनीक की भरमार है.


    कंपनी का दावा है कि बाइक एक चार्ज 160-220 किमी की रेंज देती है और इसे तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें लगी 4000 वॉट की BLDC हब मोटर 140 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है. ब्रेकिंग के लिए आगे ट्विन डिस्क और पीछे की एक सिंगल डिस्क दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल