carandbike logo

नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हुई, टोकन राशि Rs. 2 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Audi A4 Facelift Pre Bookings Begin In India
नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट 2021 में लॉन्च किया जाने वाला पहला मॉडल होगा और इसका उत्पादन ऑडी इंडिया पहले ही शुरू कर चुकी है. जानें कितनी दमदार है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 21, 2020

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने आधिकारिक रूप से ऑडी A4 फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग भारत में लेना शुरू कर दिया है. इस कार में दिलचस्पी रखने वाले रु 2 लाख टोकन राषि देकर डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहकों को सबसे अच्छा मालिकाना अनुभव देने के लिए कंपनी इस कार की प्री-बुकिंग पर 4 साल का सर्विस पैकेज दे रही है. नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट 2021 में लॉन्च किया जाने वाला पहला मॉडल होगा और इसका उत्पादन ऑडी इंडिया पहले ही शुरू कर चुकी है.

    aq0bktmgनई हैक्सेगोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल लगाई गई है

    ऑडी A4 फेसलिफ्ट के साथ नई हैक्सेगोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल लगाई गई है जो बदले हुए हैडलैंप्स के साथ डीआरएल, बदले हुए बंपर नई फॉगलैंप हाउसिंग, दूसरी डिज़ाइन के एलईडी टेललाइट्स जैसे कई बदलावों के साथ आई है. कार की बाकी प्रोफाइल कुल-मिलाकर ए6 सेडान जैसी ही दिख रही है. कार के अंदर भी बदलाव किए गए हैं जिनमें नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑडी का ताज़ा एमएमआई यूज़र इंटरफेस, पूरी तरह डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, कन्फिगर होने वाली इंटीरियर लाइटिंग और बाकी आरामदायक फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : ऑडी ने भारत में A4 फेसलिफ्ट को बनाना शुरू किया, 2021 की शुरुआत में लॉन्च

    ऑडी इंडिया ने नई A4 फेसलिफ्ट के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया है जो 12ची के माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम के साथ आया है. यह इंजन कुल 187.4 बीएचपी ताकत पैदा करता है. अनुमान है कि कंपनी इस इंजन के साथ सामान्य तौर पर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा ऑल-व्हील-ड्राइव क्वात्रो सिस्टम देगी. नई सेडान सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंट रफ्तार पकड़ लेती है. यह कार संभवतः अगले साल तब लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद ऑडी A4 फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास और जगुआर एक्सई के साथ BMW 3 सीरीज़ से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल