carandbike logo

नई जनरेशन ऑडी A6 लॉन्च से पहले भारत में स्पॉट, जानें कितनी बदली नई सेडान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Gen Audi A6 Spotted At Dealership In India
नई जनरेशन ऑडी A6 सेडान भारत में टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई है और ये इस ओर इशारा करता है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करेगी. जानें कितनी बदली नई सेडान?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2019

हाइलाइट्स

    नई जनरेशन ऑडी A6 सेडान भारत में टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई है और ये इस ओर इशारा करता है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करेगी. कंपनी नई जनरेशन को अगले महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है जो समय दिवाली के आस-पास का होने वाला है. ऑडी A6 की नई जनरेशन डिज़ाइन और स्टाइल में कई बड़े बदलावों के साथ आती है. कंपनी ने कार के एक्सटीरियर को लगभग नई A7 और A8 जैसा ही बनाया है. ऐसे में नई A6 समान आकार की सिंगल-फ्रेम होरिज़ोंटल ग्रिल दी गई के साथ आती है जो पैने लुक वाले LED हैडलैंप्स और LED डीआरएल से लैस है. हालिया स्पाय शॉट्स में कार के 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिखाई दिए हैं.

    df1bdnuA6 की नई जनरेशन डिज़ाइन और स्टाइल में कई बड़े बदलावों के साथ आती है

    ऑडी इंडिया ने नई जनरेशन A6 के पिछले हिस्से में रैपअराउंड LED टेललैंप्स लगाए हैं जिन्हें क्रोम स्ट्रिप आपस में जोड़ती है. कार के डैशबोर्ड पर ब्लैक पेनल डिज़ाइन दी गई है जो इसे काफी आकर्षक बनाती है. कार में नया एमएमआई टचस्क्रीन दिया गया है जो 12.3-इंच के वर्चुअल कॉकपिट के बीच में लगा है जो आपके स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट करता है. नई जनरेशन ऑडी A6 में 37 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं जो तीन पैकेज में आते हैं जो पार्क असिस्ट, सिटी असिस्ट और टूरिंग असिस्ट हैं. तीनों पैकेज अलग ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में आते हैं और ग्राहक इन तीनों को चुन सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : फोक्सवेगन ने किया पोलो, अमिओ, वेंटो और टिगुआं के कॉर्पोरेट एडिशन का ऐलान

    58nnm868कार में नया MMI टचस्क्रीन दिया गया है

    नई जनरेशन ऑडी A6 में 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 335 bhp पावर और 500 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 3.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 282 bhp पावर और 620 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने कार के डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं कार का पेट्रोल इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है.

    इमेज सोर्स : ट्रैकइन.कॉम

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल