नई महिंद्रा SUV भारत में टैस्टिंग के दौरान नज़र आई, जानें कौन सी है यह कार
हाइलाइट्स
महिंद्रा अपने कई वाहनों की लगातार भारतीय सड़कों पर टैस्टिंग कर रही है और हाल में दिखी महिंद्रा SUV ने हमें थोड़ आश्चर्य में डाल दिया है. SUV का टैस्ट मॉडल दिखने में बीएस6 महिंद्रा TUV300 जैसा लग रहा है, लेकिन इसके कुछ पुर्ज़े बताते हैं कि यह आगामी महिंद्रा बोलेरो भी हो सकती है जो दिखने में लगभग TUV300 जैसी ही लग रही है. यहां तक कि सिर्फ पिछले हिस्से में अलग से लगे पहिए के कवर पर बोलेरो लिखा हुआ है जिससे साफ होता है कि यह SUV महिंद्रा की आगामी नई बोलेरो है. हमारा अंदेशा यह है कि महिंद्रा TUV300 को बोलेरो बैज के साथ बाज़ार में लॉन्च करने की फिराक में है.
रूपरेखा की बात करें तो निश्चित तौर पर यह लगभग TUV300 जैसी ही दिख रही है, लेकिन यहां कुछ पुर्ज़े अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं. SUV का व्हीलबेस मामूली रूप से बढ़ा हुआ दिख रहा है और इसके अगले बंपर में भी बदलाव किए गए हैं. SUV की 7-स्लैट ग्रिल थोड़ी मजबूत दिख रही है, वहीं कार की हैडलाइट असेंबली में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि क्लस्टर में बदलाव हुआ है और यह नए डीआरएल के साथ आया है. पिछले स्पाय फोटो में SUV के टैस्ट मॉडल की तीसरी पंक्ति में बेंच सीट दिखी थी और हमें लगता है कि महिंद्रा SUV के साथ इस किस्म की सीट्स उपलब्ध नहीं कराएगी.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो की ताज़ा जासूसी तस्वीरें आई सामने
कंपनी अपने सभी आगामी वाहनों के लिए बेहतर क्रैश टैस्ट हासिल करने का पूरा प्रयास कर रही है और यह काम बेंच सीट्स के साथ संभव नहीं लगता. इसके अलावा महिंद्रा ने थार के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है जिसे बेंच सीट के साथ लॉन्च किया गया था. नई महिंद्रा बोलेरो के साथ नया बीएस6 मानकों वाला इंजन दिया जाएगा जो संभवतः 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन होगा जिसे मौजूदा एक्सयूवी300 में लगाया गया है. नई बोलेरो के साथ 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर एमस्टैलियन बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो एक्सयूवी300 से लिया जाएगा.
इमेज सोर्स : 4x4 India