लॉगिन

नई जनरेशन होंडा सिविक के प्रोटोटाइप से उठा पर्दा, 2021 में होगी लॉन्च

नई होंडा सिविक की बिक्री विदेशी बाजारों में 2021 में शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 19, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जापान की कार कंपनी होंडा ने अपनी प्रीमियम सेडान सिविक के नई जनरेशन मॉडल के प्रोटोटाइप से पर्दा उठा लिया है. यह सिविक का 11वीं जनरेशन मॉडल होगा और इसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मई 2021 से शुरू होगी. नई जनरेशन होंडा सिविक का प्रोटोटाइप बिल्कुल नई सेडान, हैचबैक, एसआई और टाइप आर मॉडल का मिश्रण है. सिविक का लुक ज्यादा सटीक और सॉफ्ट टच लिए हुए होगा, जबकि पुराना मॉडल आक्रामक और पैना है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नई सिविक कम स्पोर्टी दिखती है.

    0gpi55kk
    नई होंडा सिविक में एलईडी डीआरएलएस के साथ एक साफ ग्रिल और पैनी हेडलैंप मिलती हैं

    होंडा सिविक का 10वीं जनरेशन मॉडल को 2015 में पेश किया गया था और इसने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 5 साल पूरे कर लिए हैं. नई होंडा सिविक को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है, जो पुराने मॉडल की तुलना में कम बोल्ड लगती है. वहीं इस सेडान प्रोटोटाइप में बिल्कुल नया चेहरा है, जिसमें एलईडी डीआरएलएस के साथ एक साफ ग्रिल और पैनी हेडलैंप मिलती हैं. कार में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स को जो गममेटल फिनिश दिया गया है. पीछे की तरफ रैप अराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ बूट लिप स्पॉइलर दिया है.

    gnvnt5do
    कार में 9 इंच का फुल-एचडी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

    इंटीरियर की बात करें तो सिविक एक आधुनिक और विशाल कॉकपिट डिजाइन के साथ एक बेहतरीन इंटीरियर की बेजोड़ खूबी पेश करती है. नई जनरेशन सिविक को अंदर से पूरी तरह बदला गया है. अभी होंडा ने नई सिविक के केबिन का केवल स्केच जारी किया है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच की फुल-एचडी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई नई तकनीक को पेश करने का दावा किया गया है. कार में नई स्टी​यरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है. यह पहले से ज्यादा लंबी है और कार का व्हीलबेस पुराने मॉडल से ज्यादा है.

    ये भी पढ़े : होंडा सिविक डीजल BS6 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 20.75 लाख

    सुरक्षा उपकरणों के संदर्भ में, होंडा का कहना है कि नई सिविक कई नए सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा तकनीकों के साथ आएगी, जिसमें होंडा सेंसिंग सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टिव टेक्नोलॉजी और एयरबैग मिलेंगे. एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर और व्हीकल्स स्टैबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेन वॉच, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट दिया जाएगा.

    नई होंडा सिविक की बिक्री विदेशी बाजारों में 2021 में शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. मौजूदा सिविक को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. इसे 2020 में BS6 मानकों वाले पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल इंजन के साथ अपग्रेड किया गया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 19, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें